OP Rajbhar ने खुद को बताया बजरंगबली का वंशज, कहा समाजवादी पार्टी में नहीं है आंतरिक लोकतंत्र

Spread the love

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जमानीय विधानसभा इलाके के रानी दमयंती इंटर कॉलेज में सुहेलदेव की 1014वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए थे. इस दौरान राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसे।

ओमप्रकाश राजभर ने खुद को बताया 'भगवान हनुमान का वंशज', सपा-बसपा पर साधा निशाना | om prakash rajbhar calls himself a descendant of lord hanuman, goes soft on bjp - Hindi Oneindia

उन्होंने कहा कि सपा में वह लोग हैं जो अपनी बात कहना चाहते हैं लेकिन कह नहीं सकते और समाजवादी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। इस कार्यक्रम में उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हम हनुमान के वंशज हैं। उनके इसी बयान पर सवाल किया गया कि क्या राम के बाद अब हनुमान की भी राजनीति होगी।

OP Rajbhar ने खुद को क्यों बताया हनुमान का वंशज

नेहा राठौर के द्वारा इन दिनों यूपी में का बा का वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वीडियो को समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया. इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अपनी बात कहने के लिये सभी लोग स्वतंत्र हैं. उसी क्रम में वह अपने गीत के माध्यम से सरकार से सवाल पूछ रही हैं. कोई भाषण देकर पूछ रहा है, कोई गीत गा कर पूछ रहा है, कोई गाली देकर भी पूछ रहा है. इसी को संविधान कहते हैं, जिसमें बोलने की सब को स्वतंत्रता है।

ओमप्रकाश राजभर मंच से संबोधित करते हुए खुद को हनुमान का वंशज बताया था. इस पर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने बताया कि भगवान राम के साथ बानर लड़े, लेकिन पूरे देश में उनके रहने के लिये एक भी आवास नहीं बन पाये. उसी तरह आजादी के बाद कांग्रेस को जिताया बीजेपी, सपा और बसपा को भी जिताया। शिक्षा और रोजगार के सवाल पर जो पिछड़ा समाज है, जो वंचित और शोषित है, इसको सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा इनके साथ ही क्यों होता है और इतिहास गवाह है कि अहिल्या और तारा दो सगी बहने हैं. अहिल्या की शादी गौतम ऋषि से होती है और तारा की शादी बाली से होती है. कौन सी ऐसे मां और बाप हैं, जो अपने दो बेटियों में से एक को इंसान से और एक को बंदर से शादी कर दें. उन्होंने कहा कि नल, नील, अंगद, सुग्रीव और बाली इंसान थे।

यह भी पढ़ें : संजय राउत का बड़ा आरोप, Shiv Sena चुनाव चिह्न का 2000 करोड़ में हुआ सौदा

 252 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bageshwar Dham सरकार का 'चमत्कार' सुन बिहार से पहुंचा युवक, दरबार में दर्शन के बाद रहस्यमय ढंग से हुआ लापता

Sun Feb 19 , 2023
Spread the loveबागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की महिमा सुनकर देश ही नहीं विदेश में रहने वाले भक्तों का भी दरबार पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी महिमा को सुनकर बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के बघौनी गांव का रहने वाला ललन कुमार खुद को रोक नहीं सका. दरभंगा […]

You May Like