OP Rajbhar ने कहा – मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर जिंदा हैं अखिलेश यादव

Spread the love

OP Rajbhar : सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से अब बगावती सूर तेज हो गया है। सुभासपा प्रमुख ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ जुबानी हमला तेज कर दिया है। इस बार उन्होंने सपा प्रमुख पर मुसलमानों को लेकर निशाने पर लिया है।

Image

मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा, “अखिलेश यादव केवल बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं। वो बीजेपी का भय मुसलमानों को दिखाते हैं और मुसलमान भय के नाते उन्हें वोट देता है। लेकिन अब मुसलमान समझ गया है कि वो वोट लेने के लिए केवल बीजेपी का भय दिखाते हैं। जब मुसलमानों के साथ जुल्म और अत्याचार होता है तो ये नहीं बोलते हैं।”

विधानसभा चुनाव के बाद लगातार निशाना साध रहे हैं राजभर –

OP Rajbhar : इससे पहले राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में बगावत है और राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान ये खुलकर सामने आ जाएगी जब कई विधायक पार्टी लाइन से अलग हटकर क्रास वोटिंग करेंगे। ओपी राजभर अखिलेश यादव से किस वजह से नाराज हैं इसकी एक वजह और भी सामने आ रही है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को तो राज्यसभा भेज दिया लेकिन सुभासपा को एमएलसी की एक भी सीट नहीं दी।

Jayant Chaudhary Meets Akhilesh Yadav Over RLD SP Alliance In UP Election  2022 | Jayant Chaudhary Meets Akhilesh Yadav: गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव से  मुलाकात के बाद क्या बोले जयंत चौधरी?

इस दौरान ओपी राजभर ने कहा, “21 तारीख को गिनती होने दीजिए। वो टिकट देने के नाम पर बुलाते हैं और जब देना होता है तो उन्हें जातीय प्रेम दिखने लगता है। गुड्डू जमाली के साथ क्या हुआ। सहारनपुर में कांग्रेस के नेता इमरान मसूद के साथ ऐसा क्यों हुआ। आपने अगर टिकट देने के लिए बुलाया है तो उसे टिकट दीजिए, हार-जीत तो जनता के हाथ में है लेकिन आप बुलाकर ऐसा नहीं करें। ऐसे हजारों लोगों को आपने धोखा दिया है. जब आप सबको धोखा देते जाओगे तो आपके साथ कौन रहेगा।”

Guddu Jamali की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi  - Zee News Hindi

OP Rajbhar : गौरतलब है कि ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में सपा की लाइन से अलग हटते हुए एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को वोट करने का ऐलान किया था। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने मुंह से समाजवादी पार्टी से गठबंधन खत्म करने की बात नहीं कहेंगे बल्कि इंतजार करेंगे। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव को लेकर हमलावर हैं।

यह भी पढ़ें : Lucknow : योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटिक की नाराजगी के बीच चल रहीं इस्तीफे की खबरें, जितिन प्रसाद भी चल रहे नाराज, जानें क्या है पूरा मामला

 634 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET : 3 घंटे अपने सीने को बालों से ढ़ककर परीक्षा देती रहीं लड़कियां, एग्जाम के बाद अधिकारियों ने कहा- ब्रा हाथ में लो और निकल जाओ

Wed Jul 20 , 2022
Spread the loveNEET : परीक्षा से पहले प्रतियोगियों की तलाशी लेना आम बात है। इसके नियम अलग-2 परीक्षा कराने वाली संस्थाओं के अलग-2 होते हैं। लेकिन इसी तलाशी के नाम पर केरल के कोल्लम जिले में मेडिकल में दाखिले के लिए आयोजित NEET परीक्षा में छात्राओं के साथ बदसलूकी का […]

You May Like