Bada Mangal 2024: हनुमानजी की कृपा पाने का सही मौका, ऐसे दूर करें सारे संकट

Spread the love

Bada Mangal 2024: इस साल का अंतिम बड़ा मंगल आज 18 जून को है, जो ‘बुढ़वा मंगल’ के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह दिन संकटमोचक भगवान हनुमान को समर्पित है। यदि आप भगवान हनुमान के भक्त और साधक हैं, तो आपको उन्हें प्रसन्न करने का यह मौका शुभ है, इस मंगलवार को बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए।

तो आइए जानते हैं, इस दिन का क्या महत्व है और कौन-से उपाय करने से हनुमानजी शीघ्र ही प्रसन्न होंगे?

बड़ा मंगल का महत्व

हिन्दू धर्म में ‘बड़ा मंगल’ या ‘बुढ़वा मंगल’ हर साल केवल ज्येष्ठ महीने में पड़ता है। इस साल 2024 का पहला बड़ा मंगल 4 जून को था, जो कि आज 18 जून को चौथा बड़ा मंगल है। इस दिन हनुमानजी के भक्त और साधक जीवन में उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्ति के लिए विशेष पूजा और आराधना करते हैं। मान्यता ऐसी है कि बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान जी की साधना से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि अभीष्ट फलों के साथ जीवन में साहस, सौभाग्य, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

क्यों कहा जाता हैं बुढ़वा मंगल?

पौराणिक मान्यता के अनुसार, बुढ़वा मंगल की कथा पांडव भाइयों में भीम से जुड़ी है। भीम को अपने बल पर बहुत घमंड था। एक दिन भीम को एक रास्ते पर जाते हुए बूढ़े बंदर के भेष में हनुमानजी मिले, जिनकी पूंछ सड़क के आरपार पर पड़ी थी। शिष्टाचार के कारण भीम ने पूंछ लांघना उचित नहीं समझा और बूढ़े बंदर भेषधारी हनुमानजी से पूंछ हटाने के लिए कहा। हनुमानजी ने भीम से कहा कि वे बूढ़े हो गए हैं, इसलिए वे (भीम) स्वयं पूंछ हटाकर चले जाएं।

भीम ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन उनसे हनुमानजी की पूंछ टस से मस नहीं हुई। इस घटना से भीम का घमंड टूट गया। तब हनुमानजी ने भीम को अपना असली रूप दिखाना पड़ा और आशीर्वाद दिया। कहते हैं कि यह घटना ज्येष्ठ महीने में मंगलवार को हुई थी। तभी इसे इसे ‘बुढ़वा मंगल’ कहा जाता है।

हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करने पड़ती हैं। हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। तो आइए आपको बता हैं कि हनुमानजी को प्रसन्न करने का उपाय…

  • हनुमानजी परम रामभक्त हैं, इसलिए यह उपाय उनको शीघ्र प्रसन्न कर देगा। आज 11 पान के पत्तों पर राम नाम लिखें और फिर उन पत्तों पर लड्डू रखकर मंदिर जाकर हनुमानजी को अर्पित करें। इसके बाद, वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • यदि आपके काम रुके हुए हैं, तो हनुमान जी की कृपा से हर काम बनने लगेंगे। आज बड़ा मंगल के दिन 125-125 ग्राम गुड़ और भुना चना और 11 तुलसी पत्र हनुमान जी को अर्पित कर अपनी समस्या बताएं और प्रार्थना करें
  • हनुमान जी को बूंदी के 5 लड्डू, 5 लौंग और 5 बताशे अर्पित करें। कम-से-कम एक बार श्रीराम स्तुति का पाठ करने एक बाद 5 बार संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें। आज इस उपाय से सारे संकट और बाधाएं समाप्त हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, वृषभ, कर्क, वृश्चिक समेत 7 राशि वालों के लिए भाग्यशाली दिन

 28 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress: अगर प्रियंका गांधी जीती उपचुनाव तो गांधी परिवार रचेगा इतिहास

Tue Jun 18 , 2024
Spread the loveCongress: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा। वहीं अब कांग्रेस पर सबकी नजरें टींकी हुईं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी से रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत हासिल किए तो वहीं केरल के वायनाड से भी उन्होंने जीत हासिल की है। अब राहुल गांधी रायबरेली […]

You May Like