Manipur के नोनी जिले में दर्दनाक बस हादसा, कई छात्रों की मौत की आशंका

Spread the love

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया जिसमें तकरीबन स्कूल के कई छात्रों की कथित तौर से मृत्यु हो गई है। इस हादसे से राज्य में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपकों बता दें कि इसके अलावा कई अन्य बस में सवार छात्रों घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा स्कूल की तरफ से बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के दौरान हुआ है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ है। राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने हादसे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक बस पलटी दिखाई दे रही है। बस के आसपास भीड़ भी दिखाई दे रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर में यह दर्दनाक हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है । यह हादसा इतना भयानक था कि कम से कम 15 छात्रों की मौत होने की आंशका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मौत का आकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया कि इस दर्दनाक हादसें  किसी बच्चों ने अपनी जान गंवाई है।

स्टडी टूर पर जा रहे थे छात्र

पुलिस ने बताया कि सभी छात्र थम्बलनू (Thambalnu) हायर सेकेंडरी स्कूल के हैं। छात्र दो बसों से नोनी जिले के खौपुम में स्टडी टूर के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई। इस हादसे के बाद छात्रों की चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : Covid-19 : देश में कोरोना अभी नहीं हुआ है खत्म, भीड़-भाड़ में मास्क लगाने के निर्देश, सर्दी-खांसी होने पर कराएं कोरोना टेस्‍ट

 279 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक चप्पल से सुलझी हत्या की गुत्थी, तीन शादी कर चुके रियाज ने दोस्त के साथ मिलकर की गर्लफ्रेंड की हत्या

Thu Dec 22 , 2022
Spread the loveएक युवती के चप्पल से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने उसकी हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। उर्वशी वैष्णव (27) का शव 14 दिसंबर को गढ़ी नदी से बरामद हुआ था। नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के आरोप में उसके ब्वायफ्रेंड रियाज खान […]

You May Like