आखिर IMF की शर्तों को लागू करने लगा PAK, अब जनता के ऊपर लगा दिया यह टैक्स

Spread the love

आईएमएफ से लोन की चाहत लिए पाकिस्तान अब उसकी शर्तों को लागू करने में जुट गया है। आईएमएफ को संतुष्ट करने के लिए उसने किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है।

आखिर IMF की शर्तों को लागू करने लगा PAK, अब जनता के ऊपर लगा दिया यह टैक्स

आईएमएफ से लोन की चाहत लिए पाकिस्तान अब उसकी शर्तों को लागू करने में जुट गया है। आईएमएफ को संतुष्ट करने के लिए उसने किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है। इससे सरकार को 170 अरब रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब डॉलर की नई किस्त जारी करने के पहले मुद्राकोष ने कुछ सख्त कदम उठाने को कहा था।

दस दिन तक हुई थी बात
आईएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने किस्त जारी करने के संदर्भ में पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ दस दिन तक वार्ता की थी। लेकिन कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर ही वह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को वॉशिंगटन लौट गया। उधर पाकिस्तानी पक्ष के मुखिया वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को बताया कि इस बातचीत को गति देने के लिए कुछ ठोस कदमों की जरूरत है। दोनों पक्ष सोमवार से वर्चुअल माध्यम से वार्ता बहाल करेंगे। इसके कुछ घंटे बाद डार ने मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बिजली दरों को बढ़ाने का फैसला किया गया।

पैसों की सख्त जरूरत
ईसीसी ने आईएमएफ की अग्रिम शर्तें पूरी करने के लिए शून्य-रेटिंग वाले उद्योगों के साथ-साथ किसान पैकेज पर जारी बिजली टैरिफ सब्सिडी को भी बंद करने की मंजूरी प्रदान कर दी। यह आदेश एक मार्च से प्रभावी माना जाएगा। नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है। उसे आर्थिक रूप से धराशायी होने से बचने के लिए इस समय वित्तीय मदद और आईएमएफ से राहत पैकेज की बहुत ज्यादा जरूरत है।

 256 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कपड़े सुखाने वाली क्लिप से उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस, यूजर्स बोले- अपने दर्जी का नंबर देना

Sat Feb 11 , 2023
Spread the loveउर्फी जावेद अपने लेटेस्ट फैशन के साथ हाजिर हैं। इस बार उन्होंने कपड़े सुखाने वाली क्लिप से अपना आउटफिट तैयार किया। उनका यह वीडियो देखकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं। समय-समय पर उन्होंने यह करके दिखाया […]

You May Like