Pakistan ने न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में बनाई जगह, फाइनल में भारत से हो सकता है मुकाबला

Spread the love

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा 13 साल बाद तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे। रिजवान ने 43 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 57 रन बनाए।

फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है। अब पाक का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा। पाक की जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की उम्मीद बढ़ गई है। टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी।

यह मुकाबला एडिलेड में गुरुवार को आयोजित होगा। इसमें टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद है। अगर भारत ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में हरा दिया तो उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस को होगा।

टीम इंडिया के खिलाड़ी फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम गुरुवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में होगी। अगर टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है। पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारियां खेली हैं। लिहाजा इन दोनों से टीम इंडिया को ज्यादा उम्मीद होगी। केएल राहुल और रोहित टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। भारत के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लिहाजा टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद होगी। अगर भारत सेमीफाइनल में जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में होगा।

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसने भी टी20 विश्वकप 2022 में प्रभावी प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की। हालांकि उसे आयरलैंड ने 5 रनों से हरा दिया था। लेकिन इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज टॉप परफॉर्म्स की लिस्ट में शामिल नहीं है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलेक्स हेल्स टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : भारत का पहला निजी रॉकेट Vikram-S जल्द होगा लान्च, स्पेस सेक्टर में होगी नए युग की शुरुआत

 353 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How to begin a Game playing Blog

Thu Nov 10 , 2022
Spread the love A video gaming blog is a superb way to hold yourself modified with all the hottest news inside the gaming sector. A good blog will have content that are relevant to the gaming sector, and it is as well good for individuals who enjoy browsing about other […]

You May Like