अतीक के समर्थन में नारेबाजी पर बोले पशुपति पारस, सीएम नीतीश पर भड़के

Spread the love

हाजीपुर: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या से राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में अतीक अहमद के समर्थन में जोरदार नारेबाजी हो रही है। इस बीच बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस घटना की निंदा की। इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है।
वैशाली के हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अतीक को शहीद बताकर नारेबाजी की घटना पर कहा कि यह आपसी मतभेद पैदा करने के साथ-साथ देश में दंगा फैलाने और देश का बंटवारा करने की साजिश है। इस घटना की जिनती निंदा की जाए वह कम है।

क्रिमिनल को मिठाई खिलाएंगे या गोली- LJP प्रमुख

यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर पर पशुपति पारस ने कहा कि यूपी में बुलडोजर बाबा की अच्छी सरकार है। देश कहता है कि यूपी मॉडल सबसे अच्छा है। जो क्राइम करेगा उसको मिठाई खिलाएंगे या गोली मारेंगे। बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

बिहार में चरम पर है अपराध-केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा कि अफजल गुरु के समर्थन में भी नारे लगे थे। इसलिए इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक कानून बनाने की जरुरत है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, पशुपति कुमार पारस ने नित्यानंद राय द्वारा जारी किए गए अपराध के आंकड़ों का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले 8 महीने में अपराध चरम पर है।

दया के पात्र हैं नीतीश कुमार-पशुपति पारस

पशुपति पारस ने सोनपुर बैंक लूट और लालगंज के दलित नेता राकेश पासवान की हत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार सक्षम नहीं बल्कि अक्षम और निरीह मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार दया के पात्र हैं, जो हर निर्णय लेने से पहले तेजस्वी यादव की तरफ देखते है। बिहार में चारों तरफ हाहाकर है।

 254 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Khesari Lal Yadav के गाने 'खेले सुपर जायंट्स लखनऊवा' ने मचाया गर्दा, अभिनेता ने इकाना स्टेडियम में भी लगाया ठुमका

Sun Apr 23 , 2023
Spread the love‘आ गए मैदान में, छा जाए जहां में, हर खिलाड़ी लगे लागी रऊवा… मारे ला छक्का, मारे चउवा, जब खेले सुपरजायंट्स लखनऊवा’. ये उस गाने के बोल हैं जिसे भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने गाया है. IPL 2023 की धूम के बीच […]

You May Like