‘पठान’अभी मरा नहीं.. जिंदा है! फिल्म का टीजर हुआ जारी, शाहरुख खान ने आज अपने 57वें जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा

Spread the love

क्या जानते हो तुम पठान के बारे में…? तीन साल से उसकी कोई खबर नहीं है…लेकिन अब पठान की खबर सबको है और पठान का ठिकाना भी सबको पता है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आज अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है और अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। एक्शन से भरपूर टीजर इतना जबरदस्त है कि इसमें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ‘पठान’ का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।

Image

लंबे समय से शाहरुख खान के फैंस स्क्रीन पर अपने स्टार को देखने का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ से ना सिर्फ वापसी करते दिख रहे हैं, बल्कि अपनी रोमांस किंग वाली इमेज से इतर एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस टीजर में आवाज सुनाई देती है कि पठान पता नहीं जिंदा भी है या मर गया, तभी शाहरुख का खून से लथपथ चेहरा सामने आता है और कहते हैं पठान जिंदा है। इस टीजर को रिलीज कर शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’।

Image

शाहरुख खान का बेहतरीन एक्शन

पठान के टीजर में वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। फिल्म 3 भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वालाी है। मेकर्स ‘पठान’ की ग्रैंड झलक टीजर में नजर आ रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद  हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिकाओं में हैं।

Image

स्पेशल अपीयरेंस करेंगे ये एक्टर

‘पठान’ (Pathaan) फिल्म को लेकर ये भी खबर है कि इसमें सलमान खान (Salman Khan) का स्पेशल अपीयरेंस होगा, और वो फिल्म में जासूस टाइगर के अवतार में नजर आएंगे। बता दें, दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक खुफिया एक्शन एजेंट की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी जिनकी मुलाकात शाहरुख से एक मिशन पर होती है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के टीजर ने तहलका मचा दिया है। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।

Image

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन, सीओ को डिमोट कर बनाया सिपाही

 297 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Taliban ने फिर दिखाना शुरु किया अपना असली खूंखार चेहरा, यूनिवर्सिटी के बाहर छात्राओं को चाबुक से पीटा

Wed Nov 2 , 2022
Spread the love15 अगस्त 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था। मई 2021 में अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबान को 20 साल बाद दोबारा काबुल की सत्ता मिली थी। खोखले सपने दिखाकर सत्ता कब्जाने वाले तालिबान ने अब अपना असली खूंखार चेहरा […]

You May Like