PBKS vs RCB : दोनों टीमों ने बदले अपने कप्तान, 556 दिन बाद Virat Kohli बने RCB के कप्तान, भावुक हुए फैंस

Spread the love

IPL 2023 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे सीजन के 27 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी। टॉस के वक्त जब पंजाब और बैंगलोर के कप्तान फील्ड पर आए तो दोनों ही टीमों के फैंस हैरान रह गए। फैंस ये विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा कैसे हो सकता है. जो वाकया घटित हुआ है वो RCB के फैंस को खुश करने वाला है।

PBKS vs RCB: Punjab won the toss and chose to bowl.. King Kohli led RCB to  bat.. | RCB vs PBKS IPL 2023, Punjab Kings won the toss and choose to bowl

दरअसल, इस मुकाबले में पंजाब और बैंगलोर के नियमित कप्तान शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। शिखर की जगह पंजाब की कमान सैम करन (Sam Curran) के पास हैं, जबकि आरसीबी की अगुवाई विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं।

टॉस के वक्त मुरली कार्तिक ने विराट (Virat kohli) से कप्तानी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘फाफ डु प्लेसिस इंजर्ड हैं और उन्हें फिल्डिंग में समस्या होगी इसलिए इस मैच में बैंगलोर की कप्तानी मैं कर रहा हूँ. फाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेलेंगे.’

556 दिन के बाद फिर से आरीसीबी के कप्तान बने किंग कोहली

विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी साल 2021 में छोड़ दी थी। कोहली ने ये फैसला टीम के लगातार खराब प्रदर्शन साथ ही अपनी खराब बल्लेबाजी को देखते हुए लिया था और उन्होंने कहा था कि वो किसी के दबाव में ये फैसला बिल्कुल भी नहीं ले रहे हैं। वो चाहते हैं कि टीम का प्रदर्शन अच्छा हो साथ ही वो खुद भी टीम के लिए रन बनाएं। 11 अक्टूबर 2021 को उन्होंने आरसीबी के लिए बतौर कप्तान आखिरी मैच खेला था और उसके बाद इस टीम की कमान साउथ अफ्रीकी दिग्गज फॉफ डुप्लेसि को दे दी गई थी।

M60: RCB vs PBKS – Match Highlights

फॉफ डुप्लेसिस अभी 38 साल के हैं और इस मैच से पहले उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें वो पेट साथ ही अपने हाथों पर पट्टियां बांधे हुए नजर आए थे। डुप्लेसि अच्छी बल्लेबाजी इस सीजन में भी कर रहे हैं, लेकिन उम्र का असर उन पर दिख रहा है और हो सकता है उन्हें बतौर कप्तान रिप्लेस करने की बात हो रही हो। विराट कोहली को कप्तानी फिर से दिया जाना इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि शायद वो आने वाले दिनों में टीम के कप्तान हो सकते हैं।

कोहली की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने इस टीम के लिए इस मैच से पहले तक 140 मैचों में कप्तानी की थी और कुल 64 मैचों में जीत दर्ज की ती। वो आरसीबी के लिए सबसे लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाले कप्तान थे। उनकी कप्तानी में इस टीम ने एक बार फाइनल में और तीन बार प्लेऑफ में बनाई थी।

यह भी पढ़ें : अब दोगुनी होगी किसानों की आमदनी, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने किया बड़ा ऐलान! टेक्‍नोलॉजी होगी मददगार

 641 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jammu Kashmir के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना के ट्रक पर आसमानी बिजली गिरने से लगी आग, सेना के 4 जवान शहीद, कई झुलसे

Thu Apr 20 , 2023
Spread the loveजम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पुंछ में पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार जवानों के शहीद होने की सूचना है। हालांकि अभी अधिकारिक बयान नहीं आया है। ये हादसा भाटा धूरियान इलाके में हुआ है। […]

You May Like