UPI Transaction: यूपीआई यूजर्स क्यों हो रहे हैं परेशान?

Spread the love

UPI Transaction:  वर्तमान समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तेजी से चल रहा है। जिसमें से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई से हर एक व्यक्ति वाकिफ है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन लोग यूपीआई के माध्यम से कर देते है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

दरअसल, भारत के अलावा दुनिया के बाकी कई देशों में भी इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यूपीआई को लेकर एक अलग चर्चा है, जिसमें कहा जा रहा है कि यूपीआई ट्रांजेक्शन पर अब यूजर्स से चार्ज वसूला जा सकता है। इसे लेकर एक सर्वे भी किया गया, जिसमें लोगों का डर साफ दिख सकता है। यूपीआई में कौन से ट्रांजेक्शन पर चार्ज वसूल कर रहा है जानें हैं

यूपीआई चार्ज से डरे लोग

बता दे कि कुछ दिनों पहले एक खबर सामने आई कि आरबीआई की तरफ से यूपीआई पेमेंट्स पर चार्ज लगाने की तैयारी हो रही है, इसके बाद इसे लेकर खूब चर्चा हुई। इसके बाद में वित्त मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया है। जिसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल थे। इसी को लेकर लोकलसर्किल ने एक ऑनलाइन सर्वे किया, जिसमें शामिल करीब 73 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर चार्ज वसूला गया तो वो यूपीआई का इस्तेमाल बंद कर देंगे।

ट्रांजेक्शन में लगता है चार्ज?

फिलहाल यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है। तमाम यूपीआई ऐप्स अब रिचार्ज करने पर प्लेटफॉर्म चार्ज वसूल रहे हैं। मोबाइल रिचार्ज पर ऐप्स लोगों से एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक वसूल रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शिकायत की है। ये चार्ज काफी महीनों से वसूला जा रहा है। इसके अलावा कुछ यूजर्स का दावा ये भी है कि उनसे ट्रांजेक्शन के बदले चार्ज वसूला गया है।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और सिंह राशि खूब कमाएंगे पैसा

 108 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2024: IPL 2024 से पहले धोनी की CSK को लगा झटका, जानें CSK का मैच विनर प्लेयर क्यों हो रहा है सीजन से बाहर

Mon Mar 4 , 2024
Spread the loveIPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, सीएसके टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 के आधे सीजन से बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के बैटर डेवोन कॉनवे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]

You May Like