पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार को दिया सुझाव, कहा- 2027 तक बैन हो सभी डीजल गाड़ियां

Spread the love

नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गठित एक पैनल ने सरकार को सुझाव दिया है कि आगामी 2027 तक भारत में पूरी तरह से डीजल वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। डीजल गाड़ियों के बजाय लोगों को इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों पर फोकस करना चाहिए।

bs4 diesel cars delhi can be banned from 1 october revamped Graded Response  Action Plan | Diesel कारों पर बड़ा फैसला, दिल्ली में 1 अक्टूबर से बैन हो  सकती है BS4 डीजल

बता दे कि पैनल ने शहरों के आबादी के अनुसार डीजल वाली वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का प्लान बनाया है। जिसके अनुसार दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों पर स्विच करना चाहिए, क्योंकि ऐसे शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी शहरों में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा की बात कही है। बता दे कि पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट की गई।

मंत्रालय ने रिपोर्ट में बताया कि भारत, ग्रीनहाउस गैसों के सबसे बड़े उत्सर्जकों में से एक है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में भारत के एनर्जी ट्रांजिशन का पूरा प्लान बताया गया है। इसके अनुसार, भारत आगामी 2070 के शुद्ध शून्य लक्ष्य को प्राप्त करने के अपने लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ ख़ास तैयारियों की जरूरत होगी।

इसके बाद रिपोर्ट में कहा गया कि आगामी 2024 से सिटी ट्रांसपोर्टेशन में कोई भी डीजल बसें नहीं जोड़ी जानी चाहिए और 2030 तक ऐसी किसी भी सिटी बस को शामिल नहीं किया जाना चाहिए जो कि इलेक्ट्रिक नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत बड़े पैमाने पर ऊर्जा आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है और उसे अपने स्वयं के स्त्रोतों का विकास करना चाहिए। भारत के प्राथमिक ऊर्जा स्रोत कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस और परमाणु हैं।

दरअसल, आगामी 2027 तक देश में ऐसे शहर जहां की आबादी 10 लाख से अधिक है या जिन शहरों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है, वहां पर डीजल वाहनों पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए। इसके अलावा 2030 तक सिटी ट्रांसपोर्ट में केवल उन बसों को शामिल किया जाए जो कि इलेक्ट्रिक से चलती हैं। पैसेंजर कार और टैक्सी वाहन 50 फीसदी पेट्रोल और 50 फीसदी इलेक्ट्रिक होने चाहिए। माना जा रहा है कि साल 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1 करोड़ यूनिट प्रतिवर्ष का आंकड़ा पार कर लेगी।

यह भी पढ़ें :  http://‘जन संघर्ष पद यात्रा’ करेंगे सचिन पायलट, अजमेर से होगी शुरु

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, PTI ने जारी किया वीडियो

Tue May 9 , 2023
Spread the loveपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर दी है। पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे […]

You May Like