Plan A Plan B का ट्रेलर हुआ रिलीज, मैचमेकर और डिवॉर्स लॉयर के बीच अनोखे प्यार की कहानी है ये

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म प्लान ए प्लान बी में पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज गिया है। शशांक घोष द्वारा निर्देशित फिल्म में, तमन्ना एक मैचमेकर की भूमिका निभा रही हैं, वहीं रितेश एक वकील के रूप में दिखाई देंगे। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया है कि  रितेश और तमन्ना के एक अनोखे बिजनेस प्रपोजल करते हैं। जिसमें वह शादी करवाने का और फिर उनका तलाक करवाने का प्लान बनाते हैं।  प्लान ए आप लोगों की शादी करवाते हैं। प्लान बी उनके तलाक के मामले को संभालना। फिल्म प्लान ए प्लान बी 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Riteish Deshmukh, Tamannaah Bhatia's Plan A Plan B to arrive on Netflix on Sep 30 | Entertainment News,The Indian Express

रितेश ने फिल्म में एक सनकी वकील की भूमिका निभाई है, जिसके लिए रिश्ते सिर्फ ऑनलाइन डेटिंग और फिर राइट स्वाइप करके आगे बढ़ने तक हैं। ट्रेलर के एक सीन में रितेश देशमुख अदालत में यह कहते हैं कि, “शादी एक सजा है, योर ऑनर’। वहीं तमन्ना भाटिया मैचमेकर हैं, जो जोड़ियां बनाती हैं। वह अपने क्लाइंट से भी कहती हैं कि, प्यार, शादी और रिश्ते जीवन भर चलते हैं। मतलब फिल्म में दोनों का किरदार एकदम विपरीत है। ऐसे में ये फिल्म मजेदार होने वाली है।

Plan A Plan B teaser: Riteish Deshmukh, Tamannaah Bhatia are the epitome of 'opposites attract' in t

ये स्टार्स आएंगे नजर 

Riteish Deshmukh, Tamannaah Bhatia, Kusha Kapila to star in Netflix's romcom 'Plan A Plan B' (Details)

तमन्ना भाटिया और रितेश देशमुख की स्वीट रोमांटिक फिल्म प्लान ए प्लान बी में पूनम ढिल्लों और कुशा कपिला नजर आएंगी। फिल्म को रजत अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। मेकर्स ने कहा कि फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स है जो दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे।

यह भी पढ़ें : शिक्षक की क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी और बच्ची को जमकर पीटा

 660 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता के द्वारा गुजरात में किया जायेगा 1,54,000 करोड़ का निवेश

Tue Sep 13 , 2022
Spread the loveवेदांत लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन गुजरात में सेमीकंडक्टर परियोजना स्थापित करने के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। […]

You May Like