नूपुर शर्मा की हत्या का प्लान, पाकिस्तान से आया रिजवान; राजस्थान में BSF ने दबोचा

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी (भाजप) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए पाकिस्तान से एक घुसपैठिया भारत पहुंचा था। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हाल ही में 24 साल के एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। इस शख्स की पहचान रिजवान अशरफ के तौर पर हुई थी।

Death threats, videos encouraging beheading of Nupur Sharma surface

उस वक्त यह जानकारी भी मिली थी कि यह शख्स हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट से देश की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तान में पंजाब के मंडी बहाव बीन के रहने वाले अशरफ के बारे में अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

खौफनाक थी मंशा..

अशरफ के भारत में घुसने के पीछे की मंशा बेहद खतरनाक थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह घुसपैठिया बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की  हत्या करना चाहता था। पैगम्बर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा द्वारा दिये गये बयान से अशरफ आहत था।

plan to killed nupur sharma intruder from Pakistan come india bsf caught in  Ganganagar rajasthan - नूपुर शर्मा की हत्या के लिए पाकिस्तान से आया  घुसपैठिया, अजमेर दरगाह जाने का भी था

अजमेर दरगाह जाना चाहता था

यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि भारत में घुसने के बाद अशरफ श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाना चाहता था। यहां चादर चढ़ाने के बाद उसने नूपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया था। 8वीं क्लास तक पढ़ा अशरफ उर्दू, पंजाबी और हिंदी भाषा जानता है। हालांकि, उसके पास से हथियार नहीं मिले हैं।

कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पाकिस्तान में मौलवियों ने एक बैठक की थी। इस बैठक में अशरफ रिजवान भी शामिल हुआ था। इस बैठक के बाद ही उसने नूपुर शर्मा की हत्या करने का इरादा बना लिया था।

बहरहाल अब सीमा सुरक्षा बल के जवान पकड़े गये इस घुसपैठिये से आगे की पूछताछ कर रहे हैं। जिसके बाद अब कई और खुलासे भी हो सकते हैं।

 499 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रॉयल एनफील्ड ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका! इस क्रूजर बाइक को खरीदना हुआ इतने रुपए महंगा

Tue Jul 19 , 2022
Spread the loveरॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी मीटियर 350 (Meteor 350) की कीमतों में इजाफा किया है। अब इस बुलेट को खरीदना 6,428 रुपए महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) को महंगा कर दिया है। नई कीमतें लागू हो […]

You May Like