राजू के निधन पर पीएम ने जताया दुख, कहा- हमें जल्दी छोड़कर चले गये, गुरुवार को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Spread the love

कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) का बुधवार (21 सितंबर, 2022) को निधन हो गया है। राजू के निधन से पूरा देश आज शोक में है। हर कोई उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, “वो हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए।”

प्रधानमंत्री के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, “राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

राजू श्रीवास्‍तव का अंतिम संस्‍कार गुरुवार को दिल्‍ली के द्वारका में किया जाएगा। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उनके परिवार से जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी दी है। राजू के पार्थ‍िव शरीर को थोड़ी देर में एम्‍स से दशरथपुरी ले जाया जाएगा। दशरथपुरी में राजू श्रीवास्‍तव के भाई का घर है। वहां पार्थ‍िव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद गुरुवार को द्वारका में उन्‍हें मुखाग्‍न‍ि दी जाएगी।

श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। वह 58 बरस के थे और लगभग 41 दिन से अस्पताल में एडमिट थे। उन्हें दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज के दौरान 10 अगस्त, 2022 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। बाद में उन्हें एम्स लाया गया था, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ भी हुई। वह तभी से वहां वेंटिलेटर पर थे और होश में नहीं आए।

मूल रूप से यूपी के कानपुर के रहने वाले राजू कभी समाजवादी पार्टी (सपा) का हिस्सा थे। सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मुताबिक, वह कभी कानपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे और उनके पास गए थे। हालांकि, बाद में साल 2014 में श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : लोगों को हंसाने वाले Raju Srivastav ने दुनिया को कहा अलविदा, 42 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे 58 वर्षीय कॉमेडियन

 349 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब भारतीय सेना पर भी होगा स्वदेशीकरण का असर, अलग होगी वर्दी, बदल जायेगा रेजीमेंटों का नाम

Wed Sep 21 , 2022
Spread the loveआज भी भारत में कई प्रथाएं ब्रिटिश हुकूमत के समय से चली आ रही हैं। आजाद हिंदुस्तान में भी इनको ढोया जा रहा है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप जनरल मनोज पांडे के नेतृत्व में भारतीय सेना ने औपनिवेशिक काल की प्रथाओं और […]

You May Like