PM Kisan Maandhan Yojana : किसान सम्मान निधि के अलांवा बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, बस कर लें यह एक काम

Spread the love

PM Kisan Maandhan Yojana : किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Sammna Nidhi) बेहद पॉपुलर है। इस योजना के तहत सरकार एक साल में 3 किस्‍त के जरिए किसानों को 6000 रुपये देती है।

PM Kisan Status, पीएम किसान (PM Kisan) किस्त के लिए pmkisan.gov.in पर करें  रजिस्ट्रेशन, 12वीं किस्त कब आएगी करें चेक - Krishi Disha

PM Kisan Maandhan Yojana : लेकिन एक और योजना सरकार चला रही है जिसमें किसानों को 3000 रुपये मासिक पेंशन भी मिलेगा। यह योजना है पीएम किसान मानधन योजना। अगर आप पीएम किसान में खाताधारक हैं तो आपका सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन में भी हो जाएगा। इससे 60 की उम्र के बाद 6000 रुपये सालाना के अलावा हर महीने 3000 रुपये पेंशन भी मिलेगी।

PM Kisan Maandhan Yojana
PM Kisan Maandhan Yojana

कैसे मिलता है PM Kisan Maandhan Yojana का लाभ?

पीएम किसान में खाताधारक हैं तो बिना किसी कागजी कार्यवाही के किसानों का रजिस्‍ट्रेशन पीएम किसान मानधन योजना में हो जाएगा। पेंशन योजना के लिए जरूरी अंशदान भी सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से ही कट जाएगी। हालांकि ऐसा करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद से पीएम किसान के तहत मिलने वाली राशि से ही हर महीने जरूरी अंशदान कटता रहेगा।

PM Kisan Maandhan Yojana : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मासिक 3,000 की पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिये 18 से 40 साल की उम्र के छोटे और सीमांत किसानों को ही लाभार्थी की श्रेणी में शामिल किया जाता है।
  • इस योजना के तहत निश्चित आयुवर्ग के किसानों को 60 साल तक एक निश्चित धनराशि जमा करवानी होती है, जिसके बाद ये पेंशन किसानों को बुढापे की जरूरतों तो पूरा करने के लिये किसानों को वापस मिल जाती है।
  • नियमों के अनुसार 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के किसानों को अलग-अलग दरों से आंशिक राशि जमा करवानी होती है, जिसमें 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह का उम्र के मुताबिक प्लान शामिल है।

खुद के पास से नहीं होगा खर्च

PM Kisan Maandhan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि में 3 किस्त में किसानों को 6 हजार रुपये की हेल्प मिलती है। दूसरी ओर पेंशन योजना में कम से कम 55 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपये हर महीने योगदान देना होता है। इस लिहाज से अधिकतम सालाना योगदान 2400 रुपये और मिनिमम सालाना योगदान 660 रुपये हुआ। 6 हजार रुपये में से अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटे तो भी सम्मान निधि के 3600 रुपये खाते में बचेंगे। वहीं, 60 की उम्र के बाद कुल फायदा 42000 रुपये सालाना होगा।

यह भी पढ़ें : एक बंधन में बंधने जा रहे हैं Richa Chadha-Ali Fazal, इसी महीने दिल्ली में होगी शादी, मुंबई में देंगे रिसेप्शन

 610 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी में मदरसों के सर्वे के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद खटखटा सकती है न्यायालय का दरवाजा

Tue Sep 6 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया है। जमीयत उलेमा ए हिंद ने सर्वे के फैसले पर ऐतराज जताया है। मौलाना महमूद मदनी ने मोर्चा खोलने का संकेत दिया है। दिल्ली में जमीयत की बैठक में कहा गया कि योगी […]

You May Like