Loksabha Speaker Election: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने मिलाया हाथ, देखिए तस्वीरें

Spread the love

Loksabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए आज बुधवार को चुनाव हुआ। चुनाव में एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनिमत से चुन लिया गया। चुने जाने के बाद पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर गए। इस दौरान राहुल गांधी और पीएम मोदी ने हाथ मिलाया और एक दूसरे का अभिवादन भी किया।

ओम बिरला के स्पीकर पद मिलने के बाद पीएम मोदी पूरे सदन की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि बड़े सम्मान की बात है कि आप 5 साल स्पीकर के तौर पर पूरा करने के बाद दूसरी बार स्पीकर पद के लिए चुने गए हैं। हमें अगले 5 साल तक इसी तरह आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आपकी मीठी-मीठी मुस्कान हमें उत्साहित करती रहेंगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो काम आजादी के 70 साल में नहीं हुए, वो आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव कर दिखाया है। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई पड़ाव आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है। मुझे पूरा विश्वास है कि 17वीं लोकसभा की उपलब्धियों पर देश को गर्व होगा।

विपक्ष की ओर सदन चलाने में पूरा सहयोग मिलेगा

पीएम मोदी के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया ब्लॉक की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों का नेतृत्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास शक्ति है लेकिन विपक्ष भारत के लोगों की आवाज का नेतृत्व करता है। हम चाहते हैं कि सदन अच्छी तरह से चले इसके लिए जो भी सहयोग विपक्ष की ओर से वह आपको मिलेगा।

इस बार निष्कासन जैसी कार्रवाई नहीं होगी

राहुल गांधी के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं वहां से गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। बिना भेदभाव के यह सदन आगे बढ़ेगा। आप लोकसभा अध्यक्ष के तौर सभी को बराबर मौका देंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि पिछली बार कि तरह इस बार निष्कासन जैसी कार्रवाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, पीएम और राहुल ने दी बधाई

 8 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Prayagraj News: प्रयागराज में ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

Wed Jun 26 , 2024
Spread the lovePrayagraj News: एक बार फिर यूपी में ट्रेन हादसा हुआ। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार को अपराह्न 3.07 बजे बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, कानपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में निरंजन पुल पर डिरेल हो गई। मालागाड़ी के तीन […]

You May Like