PM Modi 71 हजार युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए संबोधित

Spread the love

नई दिल्ली: रोजगार मेले के तहत आज यानी 16 मई को PM Narendra Modi ने सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस खास मौके पर PM इन नियुक्तियों को भी संबोधित किया।

Rozgar Mela: PM Modi to distribute around 71,000 appointment letters on May  16 - Kashmir Dot Com

बता दे कि PM Modi ने अपने ट्वीट में लिखा, “देश के युवाओं के लिए नए-नए अवसरों का निर्माण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। इसी कड़ी में आज संबोधन में कहा कि 16 मई 2014 को नौ साल पहले लोकसभा चुनाव के नजीजे आए थे, तब पूरे देश में जोश और उमंग की लहर थी। इन नौ वर्षों के दौरान सरकार ने रोजगार के नए अवसरों का निर्माण किया। बीते नौ साल में सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडेचर में 34 हजार लाख करोड़ रुपये खर्च किए। इस पैसे से देश में हाइवे बने और विकास के काम हुए।

45 केंद्रों पर रोजगार मेले का आयोजन

जानकारी के अनुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में खाली पड़ी रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहा है। रोजगार मेले का यह संस्करण देश भर में 22 राज्यों के 45 कंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। हर मंत्रालय में नियुक्तियों और रिक्तियों को भरने की निगरानी खुद केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की जा रही है। पीएम मोदी ने इस साल 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है। इस दिशा में सरकार जोर-शोर से काम कर रही है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान कर रहा है। नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

इन विभागों में होगी भर्ती

जानकारी के मुताबिक, ये नई भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर होंगी।

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।’’

इन नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

यह भी पढ़ें: http://History of may 16 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 184 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खड़गे को समन, बजरंग दल पर बैन के वादे पर बवाल, 100 करोड़ की मानहानि का केस

Tue May 16 , 2023
Spread the loveचंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संगरूर जिला अदालत ने मानहानि मामले में समन भेजा गया है। इस मामले में याचिका दायर करने वाले हितेश भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल की तुलना देश […]

You May Like