PM Modi ने गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली तीसरी ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी, इस ट्रेन को बताया हवाई जहाज का विकल्प

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानी आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों की राजधानियों को जोड़ते हुए गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी।

पीएम मोदी ने तीसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - Dainik Dehat

यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच यह ट्रेन चलाई जा रही हैं। ICF ने अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इस परियोजना में अपैरल पार्क से थलतेज तक लगभग 32 किमी का पूर्वी-पश्चिमी गलियारा और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच उत्तर-दक्षिण गलियारा शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हवाई जहाज का विकल्प बताया।

Image

इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए, पश्चिम रेलवे ज़ोन के सीपीआरओ, सुमित ठाकुर ने कहा, “वंदे भारत एक्सप्रेस कई बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है जो यात्रियों को शानदार यात्रा के अनुभव और उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करेगी, जिनमें एक स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली भी मौजूद है।”

Image

ठाकुर ने कहा कि ट्रेन में 160 किमी प्रति घंटे की परिचालन गति के लिए पूरी तरह से संस्पेंशन ट्रैक्शन मोटर्स के साथ बोगियां उपलब्ध कराई गई हैं, साथ ही यात्रियों के लिए एक सुगम और सुरक्षित यात्रा और बेहतर सवारी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उन्नत अत्याधुनिक सस्पेंशन प्रणाली है। ठाकुर ने आगे कहा कि सभी सेक्शन्स में बैठने की सीटें हैं जबकि एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है।

उन्होंने कहा, “प्रत्येक कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगी है जो यात्री सूचना और सूचना प्रदान करती है। दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय और सीट के हैंडल को ब्रेल अक्षरों में भी उपलब्ध कराया गया है।”

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान में हुआ आतंकी हमला, 19 की मौत 27 घायल

 292 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shardiya Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि के छठे दिन होती है माँ कात्यायनी की पूजा, जानें क्या महत्व

Fri Sep 30 , 2022
Spread the loveShardiya Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि का कल छठवां दिन है। छठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। इनकी पूजा के प्रभाव से कुंडली में […]

You May Like