SCO Summit में शामिल होने उज्बेकिस्तान जायेंगे पीएम मोदी, पुतिन-जिनपिंग और शाहबाज शरीफ भी होंगे शामिल

Spread the love
SCO Summit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15-16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज्बेकिस्तान की यात्रा करेंगे। यह शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान नेताओं के पिछले दो दशकों में समूह की गतिविधियों की समीक्षा करने और बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है।
SCO Summit
SCO Summit
प्रधानमंत्री 14 सितंबर को समरकंद पहुंचेंगे और दो दिवसीय शिखर बैठक में शामिल होकर 16 सितंबर को भारत (India) वापस लौटेंगे। शिखर सम्मेलन 15-16 सितंबर को होगा। इससे पहले जून 2019 में कर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ सम्मेलन किया गया था। शिखर सम्मेलन में भारत की उपस्थिति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शिखर सम्मेलन के अंत में SCO की रोटेशनल प्रेसीडेंसी ग्रहण करेगा।
Shanghai Cooperation Organisation (SCO)
SCO Summit : इसके साथ ही SCO शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक छत के नीचे होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात भी हो सकती है, हालांकि विदेश मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती हैं तो भारत, पाकिस्तान सहित दुनिया भर की इस पर नजर रहेगी।
Shahbaz Sharif became the new PM of Pakistan, PM Modi congratulated, said-  India wants peace from terror FGN News | FGN News

ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन SCO Summit शिखर सम्मेलन में होगा शामिल

SCO Summit : ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन SCO Summit में सदस्य देश के रूप में शामिल होगा, जिसके कारण ताइवान, अमरीका सहित पूरी दुनिया की निगाह चीन व SCO शिखर सम्मेलन पर रहेगी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताइवान के साथ जारी तनाव के बारे में भी अपनी बात रख सकते हैं। अमरीका लगातार चीन से तनाव कम करने के लिए कह रहा है। इसलिए ताइवान के साथ तनाव को लेकर शी जिनपिंग के द्वारा कही गई हर बार पर अमरीका की खास नजर रहेगी।

China silent on Modi-Xi meet at SCO summit; Says disengagement of troops in  Ladakh 'positive signal' – Kashmir Tone | Kashmir Latest Newsयूक्रेन के साथ जारी युद्ध बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन होंगे शामिल

SCO Summit : रूस भी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का सदस्य देश है। जो यूक्रेन के साथ जारी युद्ध बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बारे में भी अपनी बात रख सकते हैं, जिस पर यूक्रेन, अमरीका सहित पूरी दुनिया की नजर रहेगी।
Modi Calls Putin For Immediate Stop To War

भारत सहित ये देश शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के हैं स्थाई सदस्य

भारत, रूस, उज्बेकिस्तान , पाकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के स्थाई सदस्य हैं। शंघाई सहयोग संगठन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने, गरीबी कम करने और खाद्य सुरक्षा के लिए काम करता है।

 393 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जानते हैं चाय पीने के फायदे एवं नुकसान के बारे में

Mon Sep 12 , 2022
Spread the loveचाय को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इसके दीवाने इसे विभिन्न रूपों में लेना पसंद करते हैं। कमाल की बात यह है कि चाय पीने के फायदे जानने के लिए इस पर कई वैज्ञानिक शोध किए जा चुके हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ी है। आपको […]

You May Like