Nalanda University: PM मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन, जानें इस यूनिवर्सिटी की खासियत

Spread the love

Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 17 देशों के राजदूत भी शामिल हुए। बता दे कि यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के साथ ही बिहार को उसकी खोयी हुई विरासत वापस मिल गई है। यूनिवर्सिटी नालंदा के प्राचीन खंडहरों के पास स्थित है।

Nalanda University

दरअसल, नालंदा यूनिवर्सिटी के उद्घाटन से पहले शिक्षण संस्थान के अंतरिम वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उपस्थित थे। इसके अलावा 17 देशों के राजदूतों ने भी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया है

प्रधानमंत्री ने शेयर की थी यूनिवर्सिटी की तस्वीरें

बता दे कि पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नालंदा यूनिवर्सिटी की कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है। आज सुबह करीब 10:30 बजे राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया जाएगा। हमारे गौरवशाली इतिहास से नालंदा का गहरा नाता है।

नष्ट की गई थी नालंदा यूनिवर्सिटी

वैसे तो नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना पांचवीं शताब्दी में हुई थी। उस समय दुनियाभर के कई क्षेत्रों से पढ़ाई के लिए यहां लोग पहुंचते थे। इस यूनिवर्सिटी की पहचान दुनियाभर में थी और इसे क्षेत्र के सबसे बड़े केंद्र के तौर पर देखा जाता था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 12वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों ने यूनिवर्सिटी को नष्ट कर दिया। इससे पहले ये 800 वर्षों तक फलती-फूलती रही और शिक्षा का केंद्र बनी रही। ऐसे में नई यूनिवर्सिटी के जरिए एक बार फिर से बिहार का गौरव लौट आया है।

कब शुरु हुआ यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य

दरअसल, नई यूनिवर्सिटी ने 2014 में 14 छात्रों के साथ एक अस्थायी कैंपस में पढ़ाना शुरू किया था। यूनिवर्सिटी के निर्माण की शुरुआत 2017 में हुई। भारत के अलावा इस यूनिवर्सिटी में 17 देश भी भागीदार हैं। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्रुनेई दारुस्सलाम, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, लाओस, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- PM Modi In Varanasi: अचानक देर रात स्टेडियम का निरीक्षण करने निकले पीएम नरेंद्र मोदी

 24 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने क्यों पकड़ लिया PM Modi का हाथ?

Wed Jun 19 , 2024
Spread the loveNitish Kumar:  लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। तो वहीं, अब इस पूरे […]

You May Like