मां हीराबेन को देखने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, राहुल और प्रियंका ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। पीएम मोदी मां से मिलने अस्पताल पहुंच चुके हैं। अस्पताल में उन्होंने डॅाक्टरों से बातचीत करते हुए मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बता दें कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल भी अस्पताल पहुंच गए थे। उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी थे। 100 वर्षीय हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे। गौरतलब है कि हीराबा ने इसी साल जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’

साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

यह भी पढ़ें : Tunisha Sharma के बाद 22 वर्षीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने की आत्महत्या

 298 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan के रास्ते पूरी दुनिया में हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी

Wed Dec 28 , 2022
Spread the loveमादक पदार्थों की तस्करी पाकिस्तान के माध्यम से पूरी दुनिया में हो रही है।  पाकिस्तान से नशीली दवाओं की खेप अफ्रीका और मध्य पूर्व सहित दुनिया में जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी और ज्यादातर युवाओं के बीच उपयोग के केंद्र के […]

You May Like