6G Vision Document लांच के मौके पर बोले पीएम मोदी- गांवों में इंटरनेट यूजर शहर से ज्यादा, जानें कब लॉन्च होगा 6G ?

Spread the love

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में ITU एरिया के इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान 6जी विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया। सस्ते डाटा से भारत का कायाकल्प हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विज्ञान भवन के मंच पर 6G विजन डॉक्यूमेंट को लांच किया जिसके साथ ही देश में अब  6G टेस्ट बिड की शुरुआत होगी। इसमें 6जी की स्पीड को टेस्ट किया जाएगा।

Image

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, भारत ने इंटरनेट क्रांति में दुनिया के सभी बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. शहरों से ज्यादा गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है. ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।

ITU क्या है? 

ITU संयुक्त राष्ट्र की सूचना और संचार टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के लिए विशेष एजेंसी है. इस एजेंसी का हेडक्वार्टर जिनेवा में है. इस एजेंसी का फील्ड ऑफिस, रीजनल ऑफिस और एरिया ऑफिस का एक नेटवर्क है.  भारत ने एरिया ऑफिस की स्थापना के लिए आईटीयू के साथ मार्च 2022 में हाथ मिलाया था।

Image

हर स्टेकहोल्डर के पास हो रियल टाइम जानकारी

पीएम मोदी ने कहा, देश में बन रहे हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े डेटा लेयर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है. लक्ष्य यही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़े हर रिसोर्स की जानकारी एक जगह हो, हर स्टेकहोल्डर के पास रियल टाइम इंफॉर्मेशन हो।

Image

आज का भारत डिजिटल क्रांति के अगले कदम की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है. सिर्फ 120 दिनों में ही 125 से अधिक शहरों में 5G रोलआउट हो चुका है. देश के लगभग 350 जिलों में 5G सर्विस पहुंच गई है. ये अगले कुछ वर्षों में 6G रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा।

‘ये भारत की तकनीकी का दशक है’

पीएम मोदी ने कहा, भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ है, सुरक्षित है, पारदर्शी है. 5G रोलआउट के 6 महीने बाद ही आज हम 6G की बात कर रहे हैं. ये भारत का कॉन्फिडेंस दिखाता है. आज हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी सामने रखा है. 5G की जो शक्ति है, उसकी मदद से पूरी दुनिया का वर्क कल्चर बदलने के लिए भारत कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. अब भारत दुनिया में दूरसंचार प्रौद्योगिकी का बड़ा निर्यातक होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

कब लॉन्च होगा 6G ?

गौरतलब है कि 6G का कमर्शियल रोलआउट अभी सालों दूर है. कहा जा रहा है कि 6G को 2028 या 2029 के कुछ समय बाद ही शुरू किया जा सकता है. फिलहाल 5G पर दुनियाभर में कई जगहों पर टेक्नोलॉजी काम कर रहे है. भारत ने भी 2022 के अंत से अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है, और दूरसंचार कंपनियां यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं कि भारत का 5G रोलआउट दुनिया में सबसे अच्छा हो. Airtel और Jio दोनों ही अपने कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G ऑफर कर रही हैं. कंपनियों ने अगले साल तक 5G के साथ पूरे देश को कवर करने का लक्ष्य बनाया हुआ है।

Image

यह भी पढ़ें : Kanpur : Karoli Baba का चमत्कार हुआ बेअसर; विरोध करने पर डॉक्टर को सेवादारों से पिटवाया, दर्ज हुई FIR, पूछताछ करेगी पुलिस

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zwigato : कपिल शर्मा की फिल्म ने कमाए महज 7500 रुपये, KRK ने उड़ाया मजाक, कहा- वाह इतिहास रच दिया...

Wed Mar 22 , 2023
Spread the loveमशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कपिल को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं,लेकिन ‘ज्विगाटो’ ने सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ओपनिंग डे पर ही टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया था। फिल्म सिनेमाघरों तक […]

You May Like