Lok Sabha Elections: यूपी दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, जानिए क्या है बिग प्लान?

Spread the love

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अगले दो दिनों तक यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे। वो चौथे व पांचवे चरण के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर माहौल बनाएंगे। शनिवार यानी आज पीएम मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव करेंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, राजनीति पार्टियों का चुनाव प्रचार भी तेजी हो रहा है। इसी बीच पीएम मोदी भी जमकर रैलियां कर रहे हैं। बता दे कि दो चरणों का मतदान हो चुका हैं। वहीं अब तीन चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चौथे और पांचवें चरण की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का प्रचार कर माहौल गरमाएंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 2 दिनों तक लगातार यूपी में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार में कानपुर और अकबर पुर लोकसभा सीट पर चुनाव करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री शनिवार को सबसे अकबरपुर लोकसभा के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे, इसके बाद वहीं से खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री रविवार को यूपी के चुनावी दौरे पर इटावा पहुंचेंगे। जहां पर भरथना विधानसभा क्षेत्र में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे।

प्रधानमंत्री धौरहरा, सीतापुर और खीरी लोकसभा सीट के लिए हरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। यहां की सभा करने के बाद प्रधानमंत्री शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वहां श्रीरामलाला का दर्शन करेंगे। इसके बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करके माहौल बनाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ समेत इन 4 राशि वालों को होगा धन लाभ

 55 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP School Timing: यूपी में बदली गई स्कूली टाइमिंग, अब पूरे साल में एक घंटा ज्यादा पढ़ाई

Sat May 4 , 2024
Spread the loveUP School Timing: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी बोर्ड के राजकीय माध्यमिक स्कूलों और अशासकीय सहायता प्राप्त यानी एडेड माध्यमिक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। प्रदेश भर के 27871 माध्यमिक स्कूलों में अब एक घंटे और पढ़ाई […]

You May Like