नरेन्‍द्र मोदी भगवान के अवतार हैं, पूरे जीवन पीएम बने रह सकते हैं; यूपी की मंत्री गुलाब देवी ने बताया भगवान का प्रतिनिधि

Spread the love

योगी आदित्‍यनाथ सरकार में माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब तक चाहें यहां तक कि पूरे जीवन प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भगवान का अवतार की तरह हैं। उनका जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है।

PM Modi Birthday: 'भगवान' मोदी को क्या-क्या पसंद है... - PM Narendra Modi Birthday know how Modi janmdin is celebrated with his likes and dislikes modi favourite food

गुलाब देवी बुधवार को संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में  मेला श्रीगणेश चौथ के संस्थापक डॉ. गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। उन्‍होंने वहां पत्रकारों बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्‍होंने कहा, ‘माननीय मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। ये असाधारण प्रतिभा हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अगर वह चाहे तो जब तक उनका जीवन है, तब तक वह प्रधानमंत्री रहेंगे। ये अटकलबाजियों से वह प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नहीं हैं। न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है।अटकलबाजियों से थोड़े कुछ होता है। वो ऐसे असाधारण व्यक्तित्व हैं…मैं तो कहती हूं कि वह अवतार हैं। भगवान ने उनको अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है। वह जब जो चाहते हैं वह वैसा करा देते हैं। समझे…तो यह सब क्या है। वह चाहते हैं घंटा बजवा देते हैं, वह चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं। कुछ भी करवा देते हैं। ये देखिए उनकी जो प्रतिभा है, उनका जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है। इससे बड़ी मान्यता क्या होगी।’

Himachal Minister Called PM Modi An Avatar Of Lord Shiva | हिमाचल के मंत्री ने पीएम मोदी को भगवान शिव का अवतार कहा

दरअसल, चंदौसी के कार्यक्रम से निकलते समय पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि कई नेता देश में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं। इसी सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है। यहां कोई भी बयानबाजी कर सकता है, कोई प्रतिबंध नहीं है। इसको हम ज्यादा महत्व नहीं देते और प्रधानमंत्री मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। वह असाधारण प्रतिभा के हैं। इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर वो चाहें तो जब तक उनका जीवन है तब तक वो प्रधानमंत्री रहेंगे।

चौथी बार विधायक बनी हैं गुलाब देवी
गुलाब देवी संभल की चंदौसी विधानसभा से 2022 में चौथी बार विधानसभा में पहुंची हैं। वह योगी आदित्‍यनाथ सरकार के पिछले कार्यकाल में राज्‍यमंत्री थीं। योगी सरकार 2.0 में उन्‍हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री का कार्यभार मिला है। पेशे से शिक्षक रहीं गुलाब देवी 1991 में भाजपा से जुड़ी थीं।

 320 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक हफ्ते में 30 फीसद से अधिक टूट गया यह शेयर, अभी भी खरीदारी का मौका

Thu Oct 27 , 2022
Spread the loveपिछले एक हफ्ते में डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर करीब 31 फीसद टूट गए। एक हफ्ते पहले 555.60 रुपये पर ट्रेड करने वाला यह स्टॉक 383.40 रुपये पर आ गया है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स की राय भी बंटी हुई है। एक हफ्ते में ही निवेशकों का एक […]

You May Like