पांचवी क्लास के जापानी बच्चे ने ऐसे जीता पीएम नरेंद्र मोदी का दिल

Spread the love

क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने एक दिन के जापान दौरे पर टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक जापानी बच्चे ने दिल छू लिया। दरअसल पीएम मोदी टोक्यो स्थित होटल अटानी पहुंचे तो वहां एक जापानी बच्चा हाथ में एक पोस्टर लिए खड़ा था। पीएम मोदी जब उस बच्चे के पास गए तो बच्चे ने पीएम मोदी से हिंदी में बात की।

PM Modi News, PM Modi In Tokyo: "Waah!": When A Child In Japan Impressed PM  Modi With His Hindi

जापानी बच्चो को हिंदी बोलता देख पीएम मोदी ने उस बच्चे से कहा- “वाह! आपने हिंदी कहाँ से सीखी? … आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?” पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा।”वाह! आपने हिंदी कहाँ से सीखी? … आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?” इसपर बच्चे ने कहा- मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन मैं समझता हूं… पीएम मोदी ने उस बच्चे के पोस्टर पर ऑटोग्राफ भी दिया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हुई जो अब वायरल हो रही है।

PM Modi arrives in Japan on two-day visit to attend Quad summit, bilaterals  - The Hindu

पांचवीं कक्षा के छात्र विजुकी ने बाद में मीडिया से बात करते हुए उस बच्चे ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनके हस्ताक्षर भी मिले, इसलिए मैं बहुत खुश हूं…” गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार सुबह ही क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे जहां उन्होंने क्वाड देशों के सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक की और बाद में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। करीब चालीस घंटों की जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी के 23 कार्यक्रम निर्धारित हैं। यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी उनकी द्विपक्षीय बैठक होनी है। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन द्विपक्षीय बैठक को लेकर कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और अमेरिका क्षेत्रीय विकास और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत जारी रखेंगे।

 378 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैंने अभी तक बीफ नहीं खाया, यदि चाहूं तो खा सकता हूं : सिद्धारमैया

Tue May 24 , 2022
Spread the loveदेश में मांस खाने को लेकर अक्सर नेताओं के तमाम बयान आते ही रहते हैं। जिससे इस तरह के विवाद खत्म होने के बजाय और गहराते जाते हैं। पिछले दिनों देश के तमाम राज्यों में झटका और हलाल मीट को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्म रहा है। इसमें […]

You May Like