PM Modi In Varanasi: अचानक देर रात स्टेडियम का निरीक्षण करने निकले पीएम नरेंद्र मोदी

Spread the love

PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी कल यानी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बता दे कि पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वाराणसी में प्रथम आगमन था इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी वाराणसी में किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल हुए, तो वहीं बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन – पूजन किए।

देर रात बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ वाराणसी में निर्मित हो रहे इनडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

सीएम के साथ पीएम मोदी ने स्टेडियम कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण

दरअसल, उत्तर प्रदेश में सरकार पूर्वांचल के खिलाड़ियों को निखारने के लिए काशी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का निर्माण करवा रही है। इस स्टेडियम में लगभग सभी स्पोर्ट्स होंगे और सभी तरह के खेल को खेलने के लिए खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे। ऐसे में पूर्वांचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए किसी अन्य शहर में नही जाना पड़ेगा। पूर्वांचल सहित बिहार और एमपी के खेल प्रेमियों को वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने को मिलेगा।

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की खासियत

वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस स्टेडियम की इमारते ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बन रही है। यह स्टेडियम खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में इसे पहले तैयार किया जा रहा है। इसमें बैडमिंटन, हैंडबॉल,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश जैसे 20 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी।

इसके साथ ही ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, वार्म अप पूल के  साथ होगा। जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल बन रहा है। मल्टी स्पोर्ट्स ,मल्टी लेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जिससे यहाँ पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी हो सकें।

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की खासियत

बता दे कि स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। पीएम मोदी ने अपने विगत कार्यकाल के दौरान उसका उद्घाटन भी कर दिया है। अब दूसरे और तीसरे चरण का काम जुलाई तक पूरा होना प्रस्तावित है। ऐसे में स्टेडियम के पुनर्निर्माण का कार्य बेहद ही तेजी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, मिथुन व सिंह समेत इन राशियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण

 29 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nalanda University: PM मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन, जानें इस यूनिवर्सिटी की खासियत

Wed Jun 19 , 2024
Spread the loveNalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 17 देशों के राजदूत भी शामिल हुए। बता दे कि यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के साथ ही […]

You May Like