कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, बोले- अब बजरंगबली को बंद करने की तैयारी

Spread the love

कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के होसपेत शहर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार बोला हमला। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पहले प्रभु श्रीराम से तकलीफ थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से नफरत है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठन को बंद करने का एलान किया है।

Lok Sabha Elections 2019: Congress Hates Me, Dreams Of Killing Me, Says PM Narendra Modi In Madhya Pradesh

पीएम ने कहा कि आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्रीराम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।

PM Modi shares clip of last poll meeting in Jaipur, says it is clear Rajasthan wants BJP

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में क्या कहा?

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि कानून और संविधान पवित्र है। कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते। हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

Lok Sabha Elections 2019: PM Narendra Modi: Congress Wants To Keep Fire Stoked By Pandit Nehru

“गांवों के बीच शहरों जैसी सुविधा पहुंच रही”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी। बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए, नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कांग्रेस के दशकों के शासन ने शहरों और गांवों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था, बीजेपी सरकार गांव और शहर के बीच खाई को लगातार कम करने में जुटी हुई है। आज हमारे गांवों के बीच शहरों जैसी सुविधा पहुंच रही है। गांव से जुड़ी दूसरी चुनौतियों का भी बीजेपी सरकार समाधान कर रही है।

PM Modi said Congress Contest last to Phase election on Rajiv Gandhi name - पीएम मोदी ने कहा, राजीव गांधी के नाम पर लड़कर दिखाए कांग्रेस

“कांग्रेस ने देश की विरासत पर गर्व नहीं किया”

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि हम्पी एक ऐसी जगह है जिसपर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया। इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा। यह बीजेपी की ही सरकार है जो अब ‘स्वदेश दर्शन’ के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं बल्कि गरीबों को लूटने का है। कर्जमाफी से लेकर हर घर बिजली पहुंचाने की गारंटी तक, कांग्रेस ने झूठ ही झूठ बोला है। कांग्रेस गारंटी की बात करती है, लेकिन उसका मकसद कुछ और होता है। कांग्रेस की नजर योजनाओं के 85% पैसे पर होती है। हमें कर्नाटक को कांग्रेस की 85% कमीशन वाली आदत से बचाना है।

यह भी पढ़ें : http://दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे राघव चड्ढा, ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आया नाम

 205 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश में पांच सैन्य परिषद होगी खत्म, रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला

Tue May 2 , 2023
Spread the loveभोपाल: मध्य प्रदेश में रक्षा मंत्रालय ने पांच सैन्य छावनी परिषदों को खत्म करने का फैसला किया है। ये सैन्य छावनी खत्म करने के बाद यहां सिविल एरिया के लिए पालिका का गठन होगा, क्योंकि रक्षा मंत्रालय का तर्क है रक्षा बजट का एक बड़ा हिस्सा इन छावनियों […]

You May Like