Bihar के मोतिहारी में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर, मोतिहारी में 16 लोगों की गई जान, स्प्रिट से बनी थी शराब

Spread the love

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया (Turkauliya) और पहाड़पुर (Pahadpur) थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई। कई की हालत अभी-भी गंभीर है। सभी का मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले के 6 गांवों के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को शराब पी थी। रात से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। अगले दिन एक-एक कर मौत होनी शुरू हो गई। शनिवार तक 16 लोगों ने दम तोड़ दिया।

Image

जबकि अब तक 6 लोगों की आंख की रोशनी चली गई है। वहीं इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों ने डॉक्टरों को खुद बताया कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई है। वहीं अब मरीजों के इस बयान के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली शराब पीने के बाद ही इन लोगों की हालत बिगड़ी लगती है।

Bihar: संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की मौत,जहरीली शराब से मौत की आशंका

इस मामले में जांच करने के लिए पटना से एक स्पेशल टीम मोतिहारी जा रही है। इसमें 5 पुलिस अफसर शामिल हैं। इनमें 2 DSP और 3 इंस्पेक्टर हैं। वहीं जिले के DM-SP का कहना है कि डायरिया-फूड पॉइजनिंग से मौतें हुई हैं। इस घटना पर CM नीतीश कुमार ने कहा- लोगों को गलत काम नहीं करना चाहिए। बार-बार बताया जाता है।

गेहूं काटने बुलाया था, फिर सभी ने शराब पी

शराब पार्टी में शामिल विनोद पासवान ने बताया कि जाटा राम ने हम सभी को गेहूं काटने के लिए बालगंगा बुलाया था। वहां काम करने के बाद सभी ने एकसाथ शराब पी, फिर वहां से घर गए। जैसे-जैसे रात बीती, सभी की हालत बिगड़ने लगी। जाटा राम, ध्रूप पासवान, अशोक पासवान और छोटू की मौत हो गई।

शुक्रवार शाम से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ

मौतें शुक्रवार को शुरू हुईं। शाम तक 8 लोगों की जान चली गई। शनिवार सुबह यह आंकड़ा बढ़ कर 16 हो गया। परिवार वालों ने 7 शवों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमॉर्टम के ही कर दिया।

शराब तस्कर और उसके बेटे की मौत

मठ लोहियार में पिता और बेटे की 4 घंटे के अंदर मौत हो गई। पहले नवल दास की मौत हुई, उसके बाद बेटे परमेंद्र दास की। परिजन ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। नवल की बहू की स्थिति नाजुक है। उसका इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उसे डायरिया हुआ है।

इसी गांव के दिलीप ने बताया कि नवल दास शराब तस्कर था। वह 15 दिन पहले जेल से आया था। इसलिए सभी को शक है कि सभी ने शराब पी जिससे मौत हुई।

इनकी हुई मौत

लखमीपुर निवासी रामेश्वर राम (35), ध्रुप पासवान (48), अशोक पासवान (44), छोटू कुमार (19), गोखुला निवासी जोखू सिंह (50) , जसीनपुर निवासी अभिषेक यादव (22), ध्रुप यादव (23), मैनेजर सहनी (32), लक्षण मांझी (33), मथुरापुर निवासी नरेश पासवान (24), माधवपुर हरसिद्धि निवासी मनोहर यादव, धवई नन्हाकार हरसिद्धि निवासी सोना लाल पटेल (48), पहाड़पुर थाना के मठ लोहियार निवासी परमेंद्र दास, नवल दास, पहाड़पुर थाना के बलुआ निवासी टुनटुन सिंह और भूटन मांझी शामिल हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सोमवार की शाम मामले में कार्रवाई करते हुए सीवान एसपी ने लकड़ी नवीगंज OP थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद और चौकीदार मोहम्मद शामिल को निलंबित कर दिया है। इससे पहले आज ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रिट मंगाई गई थी, उसी से शराब बनी थी।

यह भी पढ़ें : न माफिया डॉन बाप अतीक और न ही ‘फरार’ मां शाइस्ता पहुंच सके कब्रिस्तान, दादा-दादी के बगल दफनाया गया Asad

 287 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला! हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इन 13 भाषाओं में भी होगा CAPF's कॉन्स्टेबल एग्जाम

Sat Apr 15 , 2023
Spread the loveकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दे दी है। ये ऐतिहासिक निर्णय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं […]

You May Like