पीएम मोदी को धमकी भरा पत्र लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जेवियर के तौर पर हुई है जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पड़ोसी को फंसाने के लिए ये पत्र लिखा था। कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

के सेतु रमन ने बताया कि पीएम मोदी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमकी देने की वजह नीजि दुश्मनी थी।
दरअसल, आरोपी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि पड़ोसी से उसकी नीजि दुश्मनी थी और वो पीएम मोदी को पत्र के जरिए धमकी देकर उसे फंसाना चाहता था। के सेतु रमन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीएम के दौरे पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कोच्चि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 15,000 और युवम-23 कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद है। युवम-23 के प्रतिभागी केवल मोबाइल फोन ला सकते हैं।

उधर, भाजपा केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने पीएम मोदी के राज्य के दौरे के पहले उन्हें धमकी को लेकर कहा कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) दुनिया की सबसे कुशल सुरक्षा एजेंसी है। पीएम का केरल दौरा बहुत ही सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। एसपीजी पीएम मोदी की रक्षा करेगी। उन्हें (पीएम) कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम एक बड़ी सफलता होगी।

पीएम मोदी की सुरक्षा डिटेल्स लीक

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ी डिटेल्स भी शनिवार को लीक हो गई थी। इस मामले पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि हैरानी की बात है कि पीएम की सुरक्षा के लिए जो इंतजाम किए जाने थे, उसका ब्योरा मीडिया और हजारों लोगों के व्हाट्सऐप ग्रुप में लीक हो गया, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात केरल सरकार की चुप्पी है। 24 घंटे के भीतर जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान होनी चाहिए थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

 212 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जाति जनगणना पर फिर बोले अखिलेश, जाति जनगणना से संभव है राम राज्य

Sun Apr 23 , 2023
Spread the loveलखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हैं। एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति आधारित जनगणना की मांग उठाई है। अखिलेश ने दावा किया है कि ‘राम राज्य’ और ‘समाजवाद’ तभी संभव है जब जाति आधारित […]

You May Like