Patna News: नौकरी की मांग पर जवानों को मिल रही पुलिस की लाठियां

Spread the love

Patna News: लाठी नहीं नौकरी चाहिए सरकार! ये मांग है ग्राम रक्षा दल के जवानों की। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल के जवानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है। पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बीजेपी ऑफिस के बाहर सामान्य काम के लिए सामान्य वेतन और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जवानों पर पुलिस ने खूब लाठियां बरसाई।

 

दरअसल, जवान अपनी मांगों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की मांग लेकर बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंचे थे। विधानसभा सत्र होने की वजह से प्रदर्शनकारियों से बीजेपी नेता की मुलाकात नहीं हो पाई तो ये लोग उग्र हो गए और वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे।

इधर पुलिस उन्हें बार-बार समझा रही थी कि यहां धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। करीब 500 की संख्या में मौजूद ग्राम रक्षा दल को गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने के लिए कहा। लेकिन बार-बार अपील करने के बाद भी जब वो नहीं हटे तो पुलिस थोड़ी सख्त हुई। इसके बाद ग्राम रक्षा दल के जवान पुलिस से ही भिड़ गए। तब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर दिया।

वही, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पंचायत प्रतिनिधि की तरह हम लोग काम करते हैं। इसलिए हमें मानदेय, दैनिक भत्ता दिया जाए। हमारी सिर्फ एक मांग है सरकार वेतनमान दे और नौकरी स्थाई की जाए। यह मांग हम लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।

यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

 113 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar News: तेजस्वी यादव ने की सिवान के कुख्यात अपराधी से मुलाकात

Fri Feb 23 , 2024
Spread the loveBihar News: तमाम राजनीतिक हलचल के बीच सत्ता गंवाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के कर्ता-धर्ता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस दौरान वे नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर करारा प्रहार कर रहे हैं। वही, तेजस्वी […]

You May Like