हैदराबाद में तीसरे T-20 मैच का टिकट लेने आयी फैंस की भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Spread the love

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टिकट की ब्रिकी शुरू हो गई है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साह और टिकट पाने के लिए भारी भीड़ जमा होने के कारण हंगामा हो गया। भीड़ के कारण हो रही अफरा तफरी के कारण पुलिस को टिकट लेने आए फैंस पर लाठीचार्ज करना पड़ गया। टिकट के लिए उमड़ी भीड़ का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस बल फैंस पर लाठियां बरसा रही है।

दरअसल, कुछ फैंस सुबह 5-6 बजे से ही टिकट के लिए कतार में लग गए। और फिर देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसे काबू करने के लिए पुलिस बल को आना पड़ा। लेकिन भीड़ में हंगामा होते देख पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

बहरहाल, क्रिकेट में टिकटों की ऐसी मांग कोई आश्चर्य की बात नहीं है। बता दें कि, हैदराबाद में पिछले तीन साल से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। इस तरह की लापरवाही के लिए हैदराबाद क्रिकेट संघ भी दोषी है, राज्य बोर्ड को स्थिति से अवगत होना चाहिए था। और टिकट प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

fierce ruckus over tickets for india australia match police were seen beating fans with sticks-भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट के लिए भयंकर बवाल, फैंस को लाठी से पीटते दिखी पुलिस

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि, तीसरे मैच के लिए टिकटों की बिक्री गुरुवार सुबह से हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में शुरु होगी। चूंकि, एससीए की तरफ से जारी इस बयान के बाद फैंस अलग-अलग जगहों से स्टेडियम के बाहर बुधवार से ही इकट्ठा होने लगे। और कोई भी बिना टिकट के घर नहीं जाना चाहता था। हालांकि, इनमें हैदराबाद के फैंस ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से आए फैंस भी शामिल हैं। हरकोई अपने फेवरिट खिलाड़ी को देखने के लिए कई मीलों तक सफर करके आए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दूसरा टी20 नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : दाँतो के पीलेपन से परेशान हैं? तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते इस समस्या से निजात

 327 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक अलग अंदाज में जिंदगी को "मजा मा" करने की कोशिश में जुटी माधुरी दीक्षित, अभिनेत्री की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी

Thu Sep 22 , 2022
Spread the loveप्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित, पहली इंडियन अमेज़ॉन ओरिजिनल मूवी – मजा मा का ट्रेलर लॉन्च किया। मूवी बॉलीवुड की ओरिजिनल क्वीन – माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर अवतार में पेश करती है। इस फैमिली एंटरटेनर में इंडस्ट्री के अनुभवी के साथ-साथ नए चेहरों से […]

You May Like