Salman Khan: सलमान खान ने क्यों कहा- थक चुका हूं और काफी भुगत चुका हूँ

Spread the love

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, अप्रैल माह में सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में उनका और उनके भाई अरबाज खान का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा कि थक चुका हूं और काफी भुगत चुका हूँ।

दरअसल, सलमान खान ने अपनी हताशा और निराशा व्यक्त की, जिसके लिए वह पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं और विभिन्न अदालतों द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान कर चुके हैं। वहीं अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच का चार-सदस्यीय दल इस माह के प्रारंभ में बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गया था जहां यह (खान) परिवार रहता है।

4 जून को दर्ज किया गया था बयान

अधिकारी ने बताया कि चार जून को करीब चार घंटे तक सलमान का बयान और दो घंटे से अधिक समय तक उनके भाई का बयान दर्ज किया गया। वहीं सलमान खान के आवास के बाहर 14 अप्रैल को तड़के मोटरसाइकिल से आये दो व्यक्तियों ने गोलियां चलायी थीं। इस गोलीबारी को लेकर पुलिस ने कथित निशानेबाजों (शूटर) विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है।

मामले में 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हवालात में कथित रूप से फांसी लगा ली थी। एक अन्य मामले में नवी मुंबई पुलिस ने इस माह के प्रारंभ में सलमान खान पर हमला करने की साजिश के सिलसिले में हरियाणा के बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के एक कथित सदस्य समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:- Mumbai News: आइसक्रीम के अंदर मिली हैरान कर देने वाली चीज, महिला पहुंची पुलिस स्टेशन

 33 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Gandhi: खत्म हुई राहुल गांधी की दुविधा, जानें कहां से बनेंगे सांसद?

Thu Jun 13 , 2024
Spread the loveRahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम जारी हो चुका है। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दुविधा में फंस गए है। जिसका जिक्र उन्होंने खुद वायनाड में किया था। राहुल गांधी वायनाड पहुंचे थे जहां उन्होंने आम जनता को थैंक्यू करने बाद कहा कि वह इस बात […]

You May Like