Nitish Kumar VS Lalu Yadav : नीतीश कुमार vs लालू यादव की सियासत, ED दफ्तर के बाहर हजारों लोग मौजूद

Spread the love

Nitish Kumar VS Lalu Yadav :  बिहार इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इसकी वजह दो हैं। पहली वजह ये है कि कल नीतीश कुमार इंडिया गठबन्धन से नाता तोड़ कर एक बार फिर NDA के साथ लिया और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया हैं तो दूसरी वजह ये हैं कि तेजस्वी का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार एक्शन मोड़ में आ गये है। जिसको लेकर अब पूरे बिहार में बवाल मच गया हैं, लोग अब नीतीश कुमार को लेकर निशाना भी साध रहे हैं।

खैर चलिये अब हम आपको पूरी घटना संछिप्त से बताते हैं। हुआ यूं कि कल नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनायीं और दूसरे ही दिन लालू यादव से ईडी ऑफिस में जमीन के बदले नौकरी के मामलें में पूछताछ होने लगी। लालू यादव से करीब 5 घंटे से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान CRPF के 15 जवान ईडी ऑफिस के अंदर पहुंचे हैं। बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लालू के समर्थकों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। केंद्र के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि बिहार सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन  को लालू यादव पर एक्शन होने का मकसद क्या हैं। बता दे कि लालू यादव सुबह 11 बजे बेटी मीसा भारती के साथ पहुंचे थे लेकिन उनको बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद सियासत और गरमा गई।

रोहिणी आचार्य ने जाहिर की नाराजगी

लालू यादव से ईडी की पूछताछ पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में लिखा है- Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका, सब को पता है पापा की हालात, बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को।

pls आप लोग मेरी मदद करे मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ साथ सीबीआई और ईडी और इनके मालिक होंगे।

आखिर जमीन के बदले नौकरी का मामला है क्या?

चलिये अब आपको बताते है कि आखिर जमीन के बदले नौकरी का मामला है क्या तो आपको बता दे कि  2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के समूह ‘डी’ पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में उन्होंने अपनी जमीन उस समय के रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों अपनी  जमीन लिखी थी। जिसकी खुलासा होने पर लालू सहित उनके परिवार के ऊपर ED ने मामला दर्ज किया था। जिसकी एक बार फिर फाइल खुल गयी है और लालू से पूछताछ की जा रही है लोगों का मानना है कि आज लालू की गिरफ़्तारी भी हो सकती हैं वैसे आपको क्या लगता है कि लालू के ऊपर ये करवाई राजनैतिक है या फिर ED अपना काम ईमानदारी पूर्वक कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:- http://Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर में स्टार कपल ने बिखेरा जलवा, जानें बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस की पूरी लिस्ट

 95 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन राशियों पर धन हानि के संकेत

Tue Jan 30 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 30 जनवरी 2024, मंगलवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like