व्हाइट शर्ट पहने दमदार लुक में दिख रहे हैं कमल हासन, ‘Indian 2’ का पोस्टर हुआ जारी

Spread the love

Indian 2 : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘Indian 2’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं ये फिल्म पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अब मेकर्स ने इस फिल्म से कमल हासन का पोस्टर जारी (Kamal Haasan Look Out) कर दिया जिसने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।

Indian 2
Indian 2

साल 1996 में आई तमिल फिल्म इंडियन का सीक्वल है Indian 2 –

कमल हासन ने इस फिल्म का लुक शेयर किया जिसमें देख सकते है कि वो गमछा लहराते हुए व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस लुक ने सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। साल 1996 में आई थी कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’। अब Indian 2 इसी फिल्म का सीक्वल है।

Indian (Tamil) Movie Full Download - Watch Indian (Tamil) Movie online & HD  Movies in Tamil

एक्टर ने अपने नए लुक के साथ फिल्म की शूटिंग का भी ऐलान किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘Indian 2 की फिल्मिंग सितंबर से शुरू। टीम को शुभकामनाएं और इस जर्नी में शामिल होने वालों को भी शुभकामनाएं। ऑनबोर्ड स्वागत है ‘थम्बी उदय स्टालिन’।

Kajal To Be Replaced In Indian 2? - Movie News

पहले पार्ट में कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) नजर आई थी और इस बार भी ‘Indian 2’ वो नजर आएंगी। वहीं खबर है कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इसी के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अप्रोच किया गया है लेकिन इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया।

Kajal Aggarwal on Indian 2: Super stoked to start filming - Movies News

इस वजह से बनी ‘इंडियन-2’

कमल हासन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘साल 2011 का समय था, जब अन्ना हजारे का आंदोलन अपने चरम पर था उसी समय Indian 2 को भी बनाने की मांग की गई थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है। फिल्म ‘इंडियन 2’ के पोस्टर को तमिल और अंग्रेजी दो भाषाओं में रिलीज किया गया है। इंडियन 2′ साल 1994 में आई सुपर फिल्म ‘इंडियन’ का सेकेंड पार्ट है जिसे इस बार भी डायरेक्टर एस. शंकर ही बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘Haddi’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी, अभिनेता को पहचानना हो रहा मुश्किल, फैंस कर रहे अजब-गजब कमेंट

 653 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitish Kumar ने फ्लोर टेस्ट के संबोधन में कहा- बच्चे हो जान लो जरा.., जो अंड-बंड बोलेगा उसी को दिल्ली वाला देगा जगह

Wed Aug 24 , 2022
Spread the loveNitish Kumar : बिहार में विधानसभा में इस समय फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन ने भाजपा पर खूब निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश के बीजेपी नेताओं के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि तुम लोग हमारे खिलाफ नहीं […]

You May Like