Patna में विपक्ष दलों की बैठक पर पोस्टर वार जारी, BJP ने राहुल को बताया देवदास

Spread the love

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी लगातार पोस्टरों से विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है। अब बीजेपी ने राहुल गांधी की तुलना देवदास से कर दी। बता दे कि विपक्षी दलों की बैठक से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी की पोस्टर लगाई गई है। जिसमें बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल की तुलना ‘देवदास’ फिल्म से करते हुए उन्हें रीयल लाइफ देवदास बताया है।

वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे राहुल राजनीति छोड़ दो पटना में पोस्टर पर कांग्रेस नेता की देवदास से तुलना - BJP compared Rahul Gandhi to Devdas on poster in

पोस्टर में क्या लिखा है

बता दे कि बीजेपी की पोस्टर में फिल्म ‘देवदास’ का फेमस डायलॉग को कॉपी किया गया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो…स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो…। वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..।

पोस्टर से लगातार तंज कर रही बीजेपी

दरअसल, बीजेपी ने गुरुवार को भी पटना के गलियों में कई पोस्टर लगाए थे। जिसमें विपक्षी नेताओं को घेरा था। एक पोस्टर में बीजेपी ने विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ करार दिया। दूसरे पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई। जिसमें लिखा गया ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।’

इसके अलावा बीजेपी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर भी चोट की। भाजपा ने भी अपने विरोधियों के स्वागत की राजनीति तरीके से तैयारी की है। यह अनूठी तैयारी गुरुवार से ही पटना के सड़क पर दिखने लगी थी। इसके अलावा भाजपा ने एक पोस्टर में लिखवाया ‘खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग’।
बीजेपी ने पोस्टर के जरिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी चोट किया था।

यह भी पढ़ें : http://History of June 23 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 260 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Syama Prasad Mukherjee की आज पुण्यतिथि, रहस्यमयी हालातों में हुई थी मौत

Fri Jun 23 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। 23 जून 1953 के दिन ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी और आज भी यह गुत्थी उलझी हुई है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत देश के सबसे […]

You May Like