प्रचंड एक बार फिर बनेंगे Nepal के प्रधानमंत्री, 6 पार्टियों ने की गठबंधन की तैयारी

Spread the love

नेपाल में नई सरकार की तस्वीर साफ होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड की माओइस्ट सेंटर पार्टी ने पांच दूसरे दलों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। इन पार्टियों ने कहा है कि प्रचंड ढाई साल तक पीएम रहेंगे। इसके बाद CPN-UML सत्ता संभालेगी। इसके मायने ये हुए कि पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

सत्ताधारी माओइस्ट सेंटर को समर्थन देने से इनकार

इससे पहले रविवार दोपहर को यह खबर आई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने सत्ताधारी माओइस्ट सेंटर को समर्थन देने से इनकार कर दिया है और उन्होंने गठबंधन को भी छोड़ दिया है. नेपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल इस बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. वहीं, प्रचंड की पार्टी की चाहत यही थी कि दोनों ही पार्टियां ढाई-ढाई साल के लिए सरकार चलाएं. हालांकि, दूसरी पार्टी की मांग इससे अलग थी।

राष्ट्रपति ने कहा था- सर्वसम्मति से बने प्रधानमंत्री

चुनाव परिणाम में किसी पार्टी को बहुमत न मिलने पर नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सभी पार्टियों से कहा था कि वो रविवार तक नई सरकार बनाने पर कोई फैसला ले लें. इसके बाद शेर बहादुर देउबा की अगुवाई वाली नेपाली कांग्रेस और प्रचंड की सीपीएन माओवादी मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि, दोनों की तरफ से कोई पक्की बात सामने नहीं आई. रविवार शाम को सस्पेंस तब खत्म हुआ, जब पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड की माओइस्ट सेंटर पार्टी ने 5 अन्य दलों के साथ गठबंधन का ऐलान किया।

प्रचंड ढाई साल के लिए PM बनेंगे, इसके बाद दूसरे दल का नेता प्रधानमंत्री  होगा | Nepal Political War; Pushpa Kamal Dahal Prachanda | Vidya Devi  Bhandari Sher Bahadur Deuba - Dainik Bhaskar

यह भी पढ़ें : Tunisha Sharma Suicide Case : शीजान खान 4 दिन की रिमांड पर, 15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

 403 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इतिहास के नाम पर पढ़ाया गढ़ा हुआ नैरेटिव, समाज ने जिंदा रखीं वीरता की गाथाएं: पीएम नरेंद्र मोदी

Mon Dec 26 , 2022
Spread the loveVeer Bal Diwas: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों वीर साहिबजादे फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि चमकौर और सरहिंद के युद्ध में जो कुछ हुआ, वह […]

You May Like