राष्ट्रपति चुनाव के लिए एकजुट हो पाएगा विपक्ष? ममता को मिला सोनिया गांधी का साथ

Spread the love

आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से की गई पहल को कांग्रेस का साथ मिला है। बनर्जी की ओर से विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने की पहल किए जाने के बाद शनिवार को कहा कि यह आपसी मतभेदों से ऊपर उठने का समय है और एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना जाए जो संविधान और देश की संस्थाओं की रक्षा कर सके।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर उनसे नई दिल्ली में 15 जून को प्रस्तावित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के वास्ते एक साझा रणनीति तैयार की जा सके।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं से बात की है तथा कोराना वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर उन्होंने इस बातचीत की जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे को दी है।

यह भी पढ़ें- 2022 में 22 से बनेगी बात? राष्ट्रपति चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा प्लान, सोनिया से भी मिलेंगी

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की राय है कि देश को राष्ट्रपति के रूप में एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो संविधान एवं हमारी संस्थाओं की रक्षा कर सके जिन पर सत्तारूढ़ पार्टी हमला कर रही है। यह समय की मांग है। कांग्रेस ने कोई नाम नहीं सुझाया है, लेकिन यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना जाए जो खंडित सामाजिक तानेबाने को मरहम लगा सके और संविधान की रक्षा कर सके।’

सुरजेवाला ने जोर देते हुए कहा, ‘यह देश और जनता की खातिर आपसी मतभेदों से ऊपर उठने का समय है। चर्चा खुले दिमाग और इसी भावना के साथ होनी चाहिए। हमारा मानना है कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को इस चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए।’

 446 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पैगंबर मुहम्मद विवाद: उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेने में UP अव्वल, बंगाल में सिर्फ 60 गिरफ्तारी; रांची हिंसा पर SIT का गठन

Sun Jun 12 , 2022
Spread the loveपूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद देश के कई हिस्सों में तनाव व्याप्त है। झारखंड की राजधानी रांची में झड़पों ने दो लोगों की जान ले ली, पश्चिम बंगाल […]

You May Like