Reliance Jio, VI और Airtel के प्रीपेड रिचार्ज हो सकते हैं और महंगे

Spread the love

देश की दिग्गज टेलीकॉम कम्पनियों के प्रीपेड प्लान पहले से ही काफी महंगे हैं। अब खबर आ रही है कि प्राइवेट कंपनियों के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और भी महंगे हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिचार्ज की कीमतों में 10-12 रूपये का इजाफा हो सकता है।

रिलायन्स जियो, वीआई और एयरटेल साल 2022 में दिवाली तक मोबाइल रिचार्ज की कीमतों को बढ़ा सकती हैं। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर, 2021 में भी टैरिफ की कीमतों को बढ़ाया गया था।

US इक्विटी रिसर्च फर्म विलियम ओ नील एंड कं की भारतीय यूनिट में इक्विटी रिसर्च हेड मयूरेश जोशी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल टैरिफ 10-12 रूपये तक बढ़ जायेगा। इससे एयरटेल, जियो और वीआई के AVRPU( एवरेज रेवेन्यू पर यूनिट ) में 200 रूपये, 185 और 135 रूपये तक बढ़ेगा।

ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, VI के 2G के सस्ते प्लान के कारण कंपनी के रेवेन्यू पर असर पड़ रहा है। इसलिए कंपनी को सभी ग्राहकों को अच्छी सुविधा और 2G ग्राहकों को 4G में अपग्रेड करने का प्रयास करना चाहिए।

 428 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़ : बहन ने खाना नहीं बनाया तो भाई ने कर दी उसकी हत्या

Tue May 24 , 2022
Spread the love उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हत्या का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बड़ी बहन की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने घर पर खाना नहीं बनाया था। इस सिरफिरे भाई ने पहले […]

You May Like