पहलवानों से मिलने पहुंची PT Usha, क्या अब खत्म होगा धरना?

Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष PT Usha आज बुधवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंची हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान PT Usha ने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया।  हालांकि अभी खिलाड़ी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं।

पीटी उषा पहुंचीं जंतर-मंतर, पहलवानों से की धरना खत्म करने की अपील

बता दें कि इससे पहले PT Usha ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था। PT Usha ने बीते गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। अपने इस बयान लेकर वह घिर गई थीं। खिलाड़ियों सहित राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की थी। इसके अलावा PT Usha ने भारतीय कुश्ती संघ को चलाने के लिए तीन सदस्यों का एक पैनल बनाने की बात कही थी।

IOA chief PT Usha reached the Wrestlers protest site at Jantar Mantar Delhi

धरना स्थल पर पहुंची AAP

पहलवानों के धरना स्थल पर रोजाना विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी आज धरना स्थल पर पहुंचे हैं। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि खिलाड़ियों की एक ही जात हैं… ये हिंदुस्तानी है…आज के बाद दिल्ली के सभी गांव में पंचायत की जाए ताकि खिलाड़ियों को समर्थन मिले। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बेटियों का अपमान कोई मंजूर नहीं करेगा।

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के लोकसभा सदस्य बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहलवानों का धरना आज 11वें दिन भी जारी है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो और छेड़खानी के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद धरने पर बैठे पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहै हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एक नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद यह केस दर्ज किया गया है।

aam aadmi want to hijack wrestlers protest alleged Parvesh Sahib Singh said  arvind kejriwal behind this - AAP ने पहलवानों के धरने को हाईजैक करने का  बनाया प्लान, BJP ने बताया- इसके

पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस

कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी मंगलवार को जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने धरना दे रहे पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों के साथ बात की।

इस दौरान पहलवानों को अपना समर्थन देते हुए देवेंद्र यादव ने कहा था, “आज हमारे भाई, हमारी बहन, हमारी बेटियां जंतर मंतर पर न्याय के लिए बैठे हैं। अगर उन्हें न्याय नहीं मिल रहा तो देश के स्वाभिमान को लेकर इससे बड़ी साजिश कोई नहीं हो सकती।”

पहलवानों के समर्थन में नाटक कर रही है AAP

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर पहलवानों के समर्थक होने का नाटक करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आप सरकार का खिलाड़ियों से किसी तरह की हमदर्दी नहीं है। वह सिर्फ मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत व साज सज्जा के विवाद से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों को समर्थन देने की बात कर रही है। आप को बताना चाहिए कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद उसने खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के हित क्या कदम उठाए हैं? उन्होंने सरकार पर खेल फेडरेशनों को दी जाने वाली मदद रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहली की सरकार अखाड़ों के विकास के लिए आर्थिक मदद करती थी। इस सरकार ने आर्थिक मदद पर रोक लगा दी। खिलाड़ियों की समस्या दूर करने को लेकर भी यह सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला पहलवान दिव्या काकरान का उदाहरण सभी के सामने है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कई पदक जीतने वाली दिव्या को इस सरकार से कोई मदद नहीं मिली। इस कारण वह भारी मन से दिल्ली छोड़कर उत्तर प्रदेश चली गई।

यह भी पढ़ें: http://फिल्म ‘The Kerala Story’ के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

 211 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Same Sex marriage: समलैंगिक जोड़ो को दिया जा सकता है कुछ अधिकार, केंद्र सरकार बनाएगी कमेटी

Wed May 3 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह (Same Sex marriage) के मसले पर सुनवाई चल रही है। इस दौरान समलैंगिक विवाह (Same Sex marriage) को कानूनी दर्जा दिए बिना ऐसे जोड़ों को कुछ अधिकार देने पर केंद्र सरकार विचार करेगी। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि […]

You May Like