Social Progress Index में पुडुचेरी-लक्षद्वीप-गोवा सबसे बेहतर राज्य, लिस्ट में ये राज्य रहे फिसड्डी

Spread the love

केंद्र सरकार ने सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स (सामाजिक प्रगति सूचकांक) जारी किया है. इसमें पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा ने सबसे बेहतर राज्य की रेस में बाजी मारी है. वहीं जिलों की बात करें तो मिजोरम राज्य का आइजोल और हिमाचल प्रदेश का सोलन तथा शिमला सबसे बेहतर जिलों में शुमार हुए हैं।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इंस्टीट्यूट फ़ॉर कॉम्पटीटिवनेस और सोशल प्रोग्रेस इम्परेटिव के साथ मिलकर ये आकंड़े जारी किए हैं. राज्यों और जिलों की ये स्थिति लोगों की मूलभूत जरूरतें और संभावनाओं सहित 12 पैमानों के आधार पर तय की गई है।

इन सबके तहत पोषण, मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा, रहन-सहन, पर्यावरण की स्थिति और आधुनिक शिक्षा तक पहुंच को पैमाने के तौर पर आंका गया है।

देशभर के सभी राज्यों और जिलों को 6 टायर में बांटा गया है. इसमें पुडुचेरी का सर्वाधिक सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में स्कोर 65.99 रहा. वहीं सबसे निचले पायदान पर बिहार और झारखंड रहे।

किसका कितना रहा स्कोर

पुडुचेरी- 65.99, लक्षद्वीप- 65.89, गोवा- 65.53, सिक्किम- 65.10, मिजोरम- 64.19, तमिलनाडु- 63.33, हिमाचल प्रदेश- 63.28, चंडीगढ़- 62.37, केरल-62.05, जम्मू-कश्मीर- 60.76, पंजाब- 60.23, दादर और नागर हवेली दमन और दीव- 59.81, लद्दाख- 59.53, नागालैंड- 59.24, अंडमान निकोबार द्वीप-58.76, उत्तराखंड- 58.26, कर्नाटका-56.77, अरुणाचल प्रदेश-56.56, दिल्ली- 56.28, मणिपुर-56.27, हरियाणा- 54.15, गुजरात- 53.81, आंध्र प्रदेश- 53.60, मेघालय- 53.22, पश्चिम बंगाल- 53.13, तेलंगाना- 52.11, त्रिपुरा- 51.70, छत्तीसगढ़- 51.36, महाराष्ट्र- 50.86, राजस्थान- 50.69, उत्तर प्रदेश- 49.16, ओडीशा- 48.19, मध्य प्रदेश- 48.11, असम- 44.92, बिहार- 44.47, झारखंड-43.95

यह भी पढ़ें : BHOLAA का मोशन पोस्टर हुआ लॉन्च, बेहद जुदा लुक में दमदार लग रहे हैं अजय देवगन

 314 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Argentina के स्टार फुटबॉलर Lionel Messi 5000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के हैं मालिक, जानिए कितनी है एक दिन की कमाई

Tue Dec 20 , 2022
Spread the loveफीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का रंगारंग कार्यक्रम समाप्त हो चुका है. लियोनल मेसी की टीम फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात देते हुए फाइनल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। अर्जेंटीना (Argentina) को यह प्रतिष्ठित खिताब करीब 36 साल बाद […]

You May Like