Punjab : लुधियाना के गयासपुरा में जहरीली गैस के रिसाव से 10 की मौत, दर्जनों बेहोश, 1 K.M का इलाका सील

Spread the love

पंजाब (Punjab) से मिल रही सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के लुधियाना (Ludhiana) में बीते रविवार गैस लीक (Gas Lesk) होने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इन मृतकों में बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। उक्त भयंकर हादसा ग्यारसपुरा स्थित एक इमारत में सुबह 7:15 बजे हुआ है। मामले पर लुधियाना की SDM स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश बताए जा रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम मौजूद है। अब इस पूरे इलाके को ही सील कर दिया गया है।

LUDHIANA

जानकारी केक अनुसार यहां एक इमारत में मिल्क बूथ बना था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद घटना का पता चला। जहां गैस रिसाव हुआ है, उस इमारत के 300 मीटर के दायरे में जाने पर लोग बेहोश हो रहे हैं। किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है, यह जानकारी अभी तक नहीं आई है।

Image

लोगों को सांस लेने में दिक्कत

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गैस रिसाव हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है.’ बताते हैं कि गैस रिसाव के 300 मीटर के दायरे में लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिससे लोग उस क्षेत्र से दूर जा रहे हैं. पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पर पहुंच सहायता और राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. प्रभावित व्यक्तियों को निकालने में सहायता के लिए सामाजिक संगठनों की एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं. इस पूरे मामले पर एसडीएम स्वाति ने 9 लोगों के मारे जाने और 11 लोगों के बेहोश होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Pakistan में बढ़ रहे नेक्रोफिलिया के मामले, लड़कियों की लाशों से हो रहा रेप, बेटियों की कब्र पर ताला लगाने को मजबूर परिजन

 396 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Brijbhushan Sharan Singh ने क्यों किया अखिलेश यादव का धन्यवाद? प्रियंका गांधी का नाम लेकर भी कही बड़ी बात

Sun Apr 30 , 2023
Spread the loveभारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आरोपों पर शनिवार को खुलकर अपनी बात रखी। धरनास्थल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने से वह आहत हैं। कहा कि प्रियंका गांधी को हकीकत नहीं पता, इसलिए वह धरनास्थल पर चली गईं। […]

You May Like