Pushpa 2: पुष्पा 2 ने बढ़ाया दर्शकों का एक्साइटमेंट, जानें कब हो रहा रिलीज?

Spread the love

Pushpa 2: साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज  का क्रेज दुनियाभर में खूब दिखा। इसी क्रम में अब इसका दूसरा पार्ट “पुष्पा 2: द रूल” इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक होने वाला है। बता दे कि मेकर्स ने फिल्म के पहले पोस्टर के रिलीज से लेकर टीजर की घोषणा कर दी है। सिर्फ पुष्पा के आगाज के लिए सही माहौल ही नहीं बनाया है, बल्कि उसके उत्साह को एक पायदान और ऊपर पहुंचा दिया है।

फिल्म को लेकर बढ़ते उत्साह के बीच मेकर्स ने डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर भी शेयर की है, जो कि कल यानी 8 अप्रैल को रिलीज होने वाले टीज़र के लिए एक्साइटमेंट है।

कल रिलीज होगा पुष्पा 2 का टीजर

दरअसल, सोशल मीडिया पर मेकर्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है  “हाई अलर्ट #Pushpa2TheRuleTeaser कल होगा रिलीज! देश भर में बहुत ज्यादा उत्साह का माहौल होगा #PushpaMassJathara”

आज सुबह अल्लू अर्जुन अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस और ऑडियंस को स्टूडियो के अंदर लेकर गए, जहां मेकर्स और टीम को मेहनत से काम कर हुए देखा गया, ताकि वह बेसब्री से फिल्म के पहले टीजर का इंतजार कर रहे ऑडियंस को कुछ बेहद जबरदस्त दे सके। सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीर शेयर की साथ ही कैप्शन में लिखा “ऑल सेट”।

15 अगस्त 2024 को होगी रिलीज

गौरतलब है कि पुष्पा 2 द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आने वाले हैं। माइश्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित पुष्पा 2 द रूल 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:- Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया कूलर, गर्मी से बचाने के लिए भोग में बदलाव

 299 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण के दौरान अपनी आँखों को रखें सुरक्षित

Sun Apr 7 , 2024
Spread the loveSurya Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण सोमवार, 08 अप्रैल की रात यानी कल लगने वाला है। सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखना हानिकारक माना जाता है। इसके साथ ही सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना या सोना ही हानिकारक भी होता है। सर्य ग्रहण […]

You May Like