Boris Johnson को पुतिन की ‘मिसाइल धमकी’, कहा- ‘एक मिनट लगेगा बस’, BBC Documentary में हुआ खुलासा

Spread the love

ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी, 2022 को मास्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने से पहले उन्हें फोन कॉल कर मिसाइल हमले की धमकी दी थी। उन्होंने यह बात बीबीसी के ‘पुतिन वर्सेज द वेस्ट’ नामक डॉक्यूमेंट्री में की, जिसका प्रसारण सोमवार को होगा।

राष्ट्रपति पुतिन ने बोरिस जॉनसन को दी धमकी

बोरिस ने कहा, पुतिन ने मुझे धमकी दी, कहा, ‘बोरिस, मैं तुम्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन एक मिसाइल के साथ इसमें केवल एक मिनट लगेगा।’

उन्होंने मुझसे ऐसा ही कुछ कहा,” जॉनसन ने पुतिन के साथ फोन पर बातचीत को लेकर यह दावा भी किया मैंने पुतिन को बताया था कि यूक्रेन निकट भविष्य में नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है।

बोरिस ने जोर शोर से किया यूक्रेन का समर्थन

युद्ध होने से पहले यूक्रेन और रूस के बीच तकरार के वक्त बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे. जॉनसन नेताओं में शामिल थे, जो यूक्रेन का समर्थन कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि रूस को यूक्रेन पर हमला करने से रोका जा सके। जॉनसन यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सबसे भावुक पश्चिमी समर्थकों में से एक के रूप में उभरे थे।

बोरिस ने बताया, ”पुतिन ने मुझसे पूछा कि बोरिस, आप कहते हैं कि यूक्रेन जल्द ही नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है. इसपर मैंने कहा कि यूक्रेन फिलहाल नाटो में शामिल नहीं हो रहा. आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं।”

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में क्या है?

बता दें कि बीबीसी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में यूक्रेन पर आक्रमण से पहले रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते विभाजन को दिखाया है। साथ ही इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को रूस के हमले से पहले नाटो में शामिल होने की उनकी विफल महत्वाकांक्षाओं को दर्शाते हुए भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें : ICC अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना भारत, बधाइयों का लगा तांता

 272 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Railways की एक ऐसी ट्रेन जिसमें आप कर सकते हैं बिना टिकट यात्रा, सालों से लोग मुफ्त ट्रेन यात्रा का ले रहे हैं आनंद

Mon Jan 30 , 2023
Spread the loveभारतीय रेलवे एक बड़ा नेटवर्क है जो देश के हर एक कोने तक पहुंच रखता है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर कुछ समय में बड़े फैसले लेता है, जिससे ट्रेनों का सफर और सुखद बनाया जा सके। वहीं, भारतीय रेलवे की एक अनूठी पहल भी है, […]

You May Like