PV Sindhu ने जीता सिंगापुर ओपन 2022, सिंधु का इस साल का यह तीसरा खिताब

Spread the love

PV Sindhu : भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को महिला एकल फाइनल में चीन की Wang Zhi Yi पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है।

Image

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। पहले सेट में वांग झी ने सिंधु को कड़ी चुनौती दी।

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा –

Image

PV Sindhu : इसके बावजूद इस मुकाबले में सिंधू ने Wang Zhi Yi को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। इस तरह एक खास अंदाज में सिंधु ने बड़ी जीत हासिल की। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा।

Image

सिंगापुर ओपन का सफर पीवी सिंधु के लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने शुरूआत में लिने टेन को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराया था। इसके बाद उन्होंने न्यूयेन दाय लिंह को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया।

Image

यह भी पढ़ें : ISRO जासूसी मामले में आरोपियों की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, वैज्ञानिक नंबी नारायण को फंसाने की रची थी साजिश

PV Sindhu : हेन यू के साथ सिंधु का इसके बाद कड़ा मुकाबला हुआ था लेकिन 17-21, 21-11, 21-19 से जीत मिल गई। सेमीफाइनल में इसके बाद साएना कावाकामी के साथ सिंधु का मुकाबला हुआ और ये भी उन्होंने 21-15, 21-7 से जीत लिया।

Image

सिंधु का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें इस साल मार्च में हुए स्विस ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु ने जगह बनाई थी। सिंधु ने स्विस ओपन का खिताब जीता था। हर साल सिंधु का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा है। सिंगापुर ओपन में भी अपने प्रतिद्वंदियों को सिंधु ने कोई मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : Britain के पीएम पद के मजबूत दावेदार ऋषि सुनक देशहित में कड़े फैसले लेने को हैं तैयार, सोमवार को होना है तीसरे दौर का मतदान

यह भी पढ़ें : History of July 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 503 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mayawati ने डीएस4 और बामसेफ को बताया कागजी संगठन, कहा "भितरघाती" कर रहे पार्टी को कमजोर

Sun Jul 17 , 2022
Spread the loveMayawati : दलितों के मुद्दों को उठाने के लिए मशहूर बहुजन समाज पार्टी की राजनीतिक ताकत में लगातार कमी आई है। समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियां आरोप लगाती रहीं हैं कि बीएसपी सिर्फ भाजपा की बी टीम है। और अब वह एक पार्टी के तौर पर अपनी भागीदारी […]

You May Like