Uttarakhand News: सचिव पीडब्ल्यूडी उत्तराखंड शासन ने किया मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण

Spread the love

Uttarakhand News:  भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ धाम में जल्द पुर्ननिर्माण कार्य शुरू होगें। अभी बद्रीनाथ धाम में 5-फीट बर्फ जमी है। सचिव लोक निर्माण विभाग, डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने चारधाम यात्रा मार्ग और बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण। कार्यदायी संस्थाओं को यात्र से पहले सड़क सुधारीकरण कार्यो को पूर्ण करने के दिए निर्देश।

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यों और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

सचिव लोक निर्माण विभाग ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ चारधाम यात्रा पर आते है। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है।

बद्रीनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को शीघ्र शुरू कराया जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सचिव ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया। चमोली से हेलंग तक एनएचआईडीसीएल द्वारा धीमी रफ्तार से किए जा रहे सुधारीकरण कार्यो पर सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सडक़ चौडीकरण, सुरक्षा दीवार निर्माण और सड़क से मलवा निस्तारण कार्यों को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पागलनाला के पास सुचारू यातायात और स्थाई ट्रीटमेंट के लिए शीघ्र डीपीआर उपलब्ध करें। यात्रा मार्ग पर निर्माण कार्यो में पर्याप्त संख्या में लेवर और मशीन लगाते हुए सड़क सुधारीकरण कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए। हेलंग से बद्रीनाथ तक बीआरओ द्वारा संचालित सड़क चौडीकरण कार्यो की प्रगति पर सचिव ने संतोष व्यक्त करते हुई सड़क सुधारीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोविंदघाट में टू-लेन मोटर ब्रिज निर्माण के लिए भी सचिव ने अधिकारियों को शीघ्रता से सभी कार्रवाई पूर्ण करने को कहा।

यह भी पढ़ें:- Loksabha Elections 2024: 25 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, अधिकारियों के छूटे पसीने

 78 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, तुला, कुंभ, मीन, कन्या के लिए शुभ दिन, बाकि राशियों का क्या है हाल?

Fri Mar 22 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 22 मार्च 2024, शुक्रवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like