Rocketry फिल्म में आर माधवन के एक्टिंग की दुनियाभर में खूब हो रही तारीफ, मूवी को मिल रहे अच्छे रिव्यू

Spread the love

Rocketry : ‘तनु वेड्स मनु’‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी रोमांटिक फिल्मों में चॉकलेटी बॉय बनकर दिल जीतने वाले आर माधवन (R Madhavan) आज एकदम नए अंदाज में दर्शकों के सामने आए हैं। वह देश के बड़े वैज्ञानिक के जीवन की कहानी को रुपहले पर्दे तक लाए हैं। उनकी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है।

Image

फिल्म ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बज बनाया हुआ है वहीं अब आज सुबह से ही आर माधवन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिल्म में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) भी नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan and Suriya didn't charge a fee for Rocketry

Rocketry फिल्म से R Madhavan ने डायरेक्शन में रखा कदम –

Rocketry : आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। माधवन एक शानदार एक्टर हैं और अपनी इस फिल्म से डायरेक्शन में कदम रखा है। इतना ही इस फिल्म को लिखा भी खुद ही है। इंटरनेशनल मार्केट में इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। यूएसए में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों में टॉप परफॉर्मेर साबित हो रही है। वहीं मलेशिया में भी फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

Image

‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ फिल्म देखने वाले सिनेमाघर में ये महसूस कर पा रहे हैं कि आर माधवन ने इस फिल्म को बनाने में अपने पूरे एहसास को उतार दिया है। माधवन की एक्टिंग हो या फिल्म में इस्तेमाल किया गया इफेक्ट, हर सीन को बखूबी फिल्माया गया है। शानदार एक्टर माधवन ने साबित कर दिया है कि सिर्फ अभिनेता के तौर पर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी दर्शक का दिल जीत लेने की कला में माहिर हैं।

R Madhavan's Rocketry: The Nambi Effect, A Befitting Film To Represent  India At Cannes

यह भी पढ़ें : Udaipur की तर्ज पर अमरावती में भी एक दवा व्यापारी की हुई थी हत्या, नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

Rocketry : एक फिल्म समीक्षक ने ट्विटर पर लिखा ‘यूएसए में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों में माधवन की रॉकेट्री बॉक्स ऑफिस पर लीड कर रही है’। वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा मलेशिया में रॉकेट्री टॉप 10 में हैं।

यह भी पढ़ें : Crude Oil के दाम बढ़कर हो जायेंगे $ 380 प्रति बैरल? जानिए क्या है कारण

इसके अलावा इंडिया में वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है। इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं। कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म दर्शकों के सामने है। सोशल मीडया पर फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।

Rocketry: The Nambi Effect Movie Tickets Online Booking, Showtimes in  @Paytm.com

Rocketry : बता दें कि इस फिल्म में आर माधवन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की भूमिका में हैं। फिल्म की शुरुआत एक इंटरव्यू से होती है।

Rocketry: The Nambi Effect Movie OTT Release Date, Digital Rights and  Satellite Rights

इंटरव्यू करने वाले शाहरुख खान है जो सेलिब्रिटी गेस्ट नांबी नारायण का इंटरव्यू लेते हैं। पूरी कहानी को इसी इंटरव्यू के बेस पर दिखाया गया है। वैज्ञानिक नांबी शाहरुख खान के सभी सवालों के जवाब देते हैं और फ्लैशबैक में स्टोरी शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें : Film Liger के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू, जारी हुआ एक्टर का न्यूड पोस्टर

 401 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mohammad Zubair की जमानत याचिका हुई खारिज, मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, FIR में जोड़ी गई तीन और धाराएं

Sat Jul 2 , 2022
Spread the loveMohammad Zubair : धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की शनिवार को चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां दिल्ली पुलिस को जुबैर की 14 दिन की न्यायिका हिरासत मिल […]

You May Like