Pulwama के शहीदों को राहुल गांधी ने किया नमन, दिग्विजय सिंह के बयानों को किया दरकिनार

Spread the love

हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व CM रह चुके दिग्विजय सिंह ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं होने की बात कही थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी दिग्विजय सिंह के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा था कि केंद्र झूठ के सहारे शासन कर रहा है। उनके बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया था।

Image

और अब जब भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है तो इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि कुछ दिनों पहले पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले और सितंबर 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले (POK) कश्मीर में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया था।

कांग्रेस ने श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्वीट की। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीम को निशाना बनाया था जिसमें 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी।

Image

ट्वीट कर कांग्रेस ने लिखा कि हमारी उस मिट्टी को श्रद्धांजलि, जिसमें पुलवामा हमले के वीर शहीदों का खून है। आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें : Lucknow के इकाना में 29 जनवरी को इंडिया-न्यूलीलैंड के बीच होगा T-20 मुकाबला, जानिए क्या हैं तैयारियां

 291 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pathaan ने तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड, मात्र तीन दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये

Sat Jan 28 , 2023
Spread the loveशाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. किंग खान की फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि पठान ने महज तीन दिन के अंदर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। साथ […]

You May Like