Lucknow में रेलवे कालोनी का मकान गिरा, बच्चे समेत 5 लोगों की मौत

Spread the love

Lucknow Desk: लखनऊ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बता दे कि बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।

Lucknow House Collapse: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से 3 बच्चों समेत  परिवार के 5 लोगों की मौत | Lucknow House Collapse: Major accident in Lucknow,  painful death of 5 including

टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी। मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं।

200 परिवार रहते हैं कॉलोनी में, मकान जर्जर

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ।

देखते देखते तबाह हो गया परिवार

जिस मकान की छत गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और  सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताया हुए अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए है। इस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि कॉलोनी में मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।

 197 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anantnag Encounter: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर

Sat Sep 16 , 2023
Spread the loveAnantnag Encounter: पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी […]

You May Like