हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाया कहर, भारी बारिश के चलते ढह गया पुल…

Spread the love

Himachal alert:- हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला, ऊना, मंडी, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश होने की अशांका जताई है, इस बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला पुल (चक्की पुल) ढह गया है।

हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया कहर, दर्जनों मकानों को हुआ नुकसान | Heavy rain caused havoc in Himachal, damage to dozens of houses | हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया कहर,

Himachal Pradesh Rainfall: हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला चक्की पुल बह गया है,कागड़ा में भारी बारिश के चलते चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित होने के वजह से रेल सेवाओं को अगस्त के पहले हफ्ते में ही रोक दी गयी थी। उफनती चक्की नदी में ऐतिहासिक पुल ताश के पत्तों की तरह बह गया है।भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित है।

हिमाचल में मौसम: कल से फिर बिगड़ेगा मौसम, लगेगी सावन की झड़ी, Heavy rainfall predicted in himachal pradesh from 24 august hpvk – News18 हिंदी

भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को नुकसान हुआ है. धर्मशाला-कांगड़ा एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घटें मार्ग बंद रहा, जिला मड़ी के वाया नौहली मार्ग पर भी पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात बंद रहा।

वहीं, भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर सड़क धंसने के कारण एक बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. चंबा के डलहौजी से पटियाला जाने वाली बस आज शनिवार सुबह सड़क के क्षतिग्रस्त होने के वजह से खाई में गिरने से बच गई।

मंडी में लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार, 20 अगस्त को स्कूल बंद हैं. जिला उपायुक्त सह सह जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार शाम को ही आदेश जारी करते हुए कहा कि मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गये है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्टः-

मौसम विभाग के अनुसार कागड़ी, कुल्लू, मड़ी, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर इन जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है,  भारी बारिश की स्थिति में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

 397 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Top Small Business Ideas : कम बजट में ज्यादा लाभ चाहिए तो शुरू करें ये बिज़नेस, खुल जायेंगे तरक्की के रास्ते

Sat Aug 20 , 2022
Spread the loveकम बजट के बिज़नेस आइडियाज, ज्यादा लाभ, कमाई (Top Small Business Ideas in Hindi, Profit) आज के समय में हर कोई खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है, क्योंकि उसे यह पता रहता है कि अगर उसके बिजनेस ने तरक्की की रफ्तार पकड़ ली, तो फिर उसे अधिक से अधिक […]

You May Like