राष्ट्रपति Droupadi Murmu के पैर छूने की कोशिश करने वाली राजस्थान की इंजीनियर हुई सस्पेंड

Spread the love

राजस्थान सरकार की एक इंजीनियर को चार जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और उनके पैर छूने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इंजीनियर को निलंबित कर दिया।

Image

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य इंजीनियर (प्रशासन) के आदेश में कहा गया है कि कनिष्ठ इंजीनियर अंबा सियोल ने चार जनवरी को जोधपुर संभाग के पाली जिले के रोहट में स्काउट गाइड जंबूरी के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश कर प्रोटोकॉल को तोड़ा है। लिहाजा उन्हें राजस्थान लोक सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. सियोल को कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था देखने के लिए लगाया गया था।

स्थानीय पुलिस ने पूछताछ कर इंजीनियर को छोड़ दिया था

इस बीच राष्ट्रपति के वहां पहुंचने पर सियोल सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उन तक पहुंच गई. बाद में वह उन अधिकारियों की अग्रिम पंक्ति तक चली गई जहां वे राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे। इस दौरान सियोल ने आगे बढ़कर राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय पुलिस ने पूछताछ करके सियोल को छोड़ दिया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मानी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी

उस समय ही यह घटना चर्चा का विषय बन गई थी. स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता ने नहीं लेते हुए इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर खामी मानते हुए इसे गंभीरता से लिया और राजस्थान पुलिस से रिपोर्ट मांगी. जांच पड़ताल के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर अंबा सियोल को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : UP : पद्मावत एक्सप्रेस में कारोबारी को पीटा, दाढ़ी खींचने व धार्मिक नारे लगवाने का आरोप, वीडियो वायरल

 301 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India के डिजिटलीकरण पर Google की चेतावनी, जानिए क्या है पूरा माजरा

Sat Jan 14 , 2023
Spread the loveएक तरफ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत में निवेश करने को लेकर अलग-अलग वादे कर रहे हैं। भारत को टेक्नोलॉजी का भविष्य बता रहे हैं, वहीं दूसरे तरफ गूगल भारत के डिजिटलीकरण के नुकसान को लेकर भारत सरकार को चेतावनी दे रहा है। जुर्माना लगाने के चलते […]

You May Like